दुर्ग-भिलाई का तापमान 43 डिग्री, स्कूलों को करें बंद, बच्चों की जान न डालें जोखिम में

Temperature of Durg-Bhilai is 43 degrees demand to close schools do not put childrens lives at risk

पिछले साल भी 21 अप्रैल से ही चिलचिलाती धूप को देखते हुए शासन ने अवकाश घोषित कर दिया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी है। दुर्ग-भिलाई में मंगलवार को 43 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। भीषण गर्मी एंव बढ़ते तापमान को देखते हुए जिले के स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की गई है।

नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद् के सदस्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एंव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सीजू एंथोनी द्वारा जिला कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर एस थामस को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई की सुबह से ही सूरज की तेज़ तपिश के कारण भिलाई-दुर्ग का तापमान लगातार बढ रहा है।

Vansh Bahadur

बढ़ते तापमान को देखते हुए आप स्वयं निर्णय लेकर जिले के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दें। बच्चों के अभिभावकों तथा शिक्षकों ने भी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के स्वस्थ के प्रति चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि स्कूल के बाद घर आने तक तेज धूप में बच्चे बस मे भी तपते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर: NMDC के कर्मचारियों-अधिकारियों के ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल

अधिकांश स्कूलों में बच्चे और शिक्षक लू की चपेट मे आ गए हैं और स्कूल मे ही बेहोश हो कर गिर रहे है, जिसे देखते हुए हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए आप से निवेदन करते हैं कि जनहित में भिलाई दुर्ग सहित जिले की सभी स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित करें।

पिछले साल भी 21 अप्रैल से ही चिलचिलाती धूप को देखते हुए शासन ने अवकाश घोषित कर दिया था। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह एंव जावेद खान उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन 2025: जुटे विश्व बैंक और दुनियाभर के एक्सपर्ट, NPS-UPS पर ये दावा