- सैकड़ों कर्मचारी परेशान हो रहे थे। लगातार बीएसपी वर्कर्स यूनियन के द्वारा मुद्दों को उठाया जा रहा था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाया गया। इसी दिन भिलाई इस्पात संयंत्र में कंपनी फाऊंडेशन डे के रूप में क्लोज हॉलीडे कर्मचारियों को प्राप्त होता है। जिसके तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारीयों को एक दिन अवकाश प्राप्त होता है।
अटेंडेंस की नई बायोमेट्रिक व्यवस्था के तहत जिन कर्मचारियों ने इस दिन अवकाश लिया था। उसकी छुट्टी (BAMS) बायोमेट्रिक व्यवस्था के तहत छुट्टी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण स्वीकार नहीं हो पा रही थी। जिससे सैकड़ों कर्मचारी परेशान हो रहे थे। लगातार बीएसपी वर्कर यूनियन के द्वारा मुद्दों को उठाया जा रहा था।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, अमित वर्मन, मनोज डडसेना, विमल कांत पांडे, शेख महमूद आदि पदाधिकारी ने सीजीएम पर्सनल, एचआईआरएस एवं बायोमेट्रिक अथॉरिटी से मिला। सभी अधिकारियों से मिलने के पश्चात इस समस्या का समाधान हो गया है। मंगलवार से 24 जनवरी फाउंडेशन डे (क्लोज हॉलीडे) का छुट्टी सभी कर्मचारी भर सकते हैं। जिसे हम कंपनी फाऊंडेशन डे के रूप में चॉइस करना पड़ेगा।