- भिलाई इस्पात संयंत्र के एलडीसीपी विभाग में कर्म शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIl – Bhilai Seel Plant) के एलडीसीपी विभाग में कर्म शिरोमणि सम्मान समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) रतन मुखर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में विभाग के समर्पित कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों संयंत्र कर्मियों में जूनियर इंजीनियर (आरएमपी-3 विद्युत) सी. पी. शर्मा (जनवरी 2025), इंजीनियरिंग एसोसिएट (आरएमपी-3 यांत्रिकी) श्रीराम वर्मा (फरवरी 2025), और श्री उमाशंकर (आरएमपी-2) (मार्च 2025) शामिल रहे।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण महाप्रबंधक (आरएमपी-3) संजय नायक, महाप्रबंधक (आरएमपी-3) डीगेन्द्र वर्मा, महाप्रबंधक (आरएमपी-3) शत्रुघ्न श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (आरएमपी-2) मनोरंजन संध, सहायक महाप्रबंधक (विभागीय सुरक्षा अधिकारी) एस.के.एन. भगत, उप प्रबंधक (आरएमपी-3) रोहित कुमार मैनी, गौतम कुमार दाम, तथा उपेन्द्र कुमार शुक्ला भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने कर्म शिरोमणि से सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यस्थल पर उनकी प्रतिबद्धता तथा उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एचआर-स्टील ज़ोन-2) सिकंदर इंदोरिया, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी के. डी. बघेल, और अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी आरके ठाकुर (एचआर–स्टील ज़ोन-2) द्वारा किया गया।