Suchnaji

उत्तर से दक्षिण भारत तक की ये ट्रेनें 26 सितंबर तक कैंसिल

उत्तर से दक्षिण भारत तक की ये ट्रेनें 26 सितंबर तक कैंसिल
  • दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने एवं विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के सिकंदराबाद मंडल (Secunderabad Division ) के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने एवं विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जाएगा।इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी एवं कुछ गाड़ियों रद्द किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

AD DESCRIPTION

परिवर्तित मार्ग निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर  रवाना होने वाली गाड़ियां

-25 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस

-25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12390  चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: Coal India News: 3 दिन तक कोयला खदान बंद करने की  धमकी पर मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़िए खबर

परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली गाड़ियां

-20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली  एक्सप्रेस

– 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की प्रॉपर्टी नीलाम, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि

-21 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस

– 24 सितम्बर, 2023 को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना

-22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन  एक्सप्रेस

-20 एवं 24 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम  एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

-25 सितम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा  एक्सप्रेस

-25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12852  चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस

– 24 सितम्बर, 2023 को पूरी  से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

रद्द होने वाली गाड़ियां

-23 एवं 26 सितम्बर को रायपुर  से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255  हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई को 65.75 करोड़ का दिया तोहफा,  भिलाई स्टील प्लांट जमीन वापस करे तो

-20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-22 सितम्बर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Breaking : खुर्सीपार मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 30 CCTV खंगालने के बाद कांग्रेसी नेता का भाई गिरफ्तार

– 25 सितम्बर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256  सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना

-23 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051  हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052  रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SBI से रिटायर भिलाई के लेखक शरद की कहानी पर बनी फिल्म धूम मचा रही ओटीटी पर

चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 5 अक्टूबर तक रद्द रहेगी  

बिलासपुर। न्यू कटनी स्टेशन (New Katni Station) में यार्ड रिमाडलिंग (Yard Remodeling) के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके फलस्वरूप रैक अनुपलब्धता के कारण 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबरThese trains from North to South India canceled till 26th September