Bhilai Steel Plant में चोरों की सल्तनत, OHP में सेंधमारी, कर्मियों की जान जोखिम में, CISF की मांग

  • बुधवार की रात आधा दर्जन चोर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट रखे हुए स्टोर में सेंधमारी करने का प्रयास किया। बीएसपी कर्मचारियों को चोरों ने जान से मारने की धमकी दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल की यूनिट भिलाई स्टील प्लांट में चोरों की सल्तनत चल रही है। दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा, चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा चोर एक साथ प्लांट में घुसते हैं और वारदात को अंजाम देकर बाहर निकल जाते हैं। नया मामला बीएसपी के ओर हैंडलिंग प्लांट-ओएचपी-बी से सामने आया है। बुधवार दिन में ही 6 लाख रुपए की बैटरी मंगाई गई है। और रात में चोरों की नजर पड़ गई। यह बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL खदान के पूर्व कर्मचारियों को लाइसेंस पर आवास देने पर जल्द फैसला

बुधवार की रात आधा दर्जन चोर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट रखे हुए स्टोर में सेंधमारी करने का प्रयास किया। दीवार को तोड़ने की कोशिश की। वहां से गुजर रहे बीएसपी (BSP) कर्मचारियों को शक हुआ। वे रुक गए और आवाज लगानी शुरू की। मनबढ़ चोरों ने बीएसपी कर्मचारियों को ही धमकाते हुए नजदीक भी बुला रहे थे। हाथों में लोहा लिए चोर गुंडई कर रहे थे और बोल रहे थे आओ तुमको मजा चखाते हैं…।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL R&DC कर्मचारी संघ चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, 27 को मतदान

बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से ओएचपी-बी एरिया में सीआइएसएफ (CISF) की मांग की जा रही है। लेकिन प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां जान जोखिम में डालकर कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। किसी दिन भी बड़ी वारदात हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL चेयरमैन सोमा मंडल DSP, ASP और ISP में ठहरेंगी 3 दिन, नजरों के सामने गुलाब की कलियां, भारी वाहनों पर रोक, यूनियनों के सामने चुनौती

बता दें कि कुछ साल पूर्व चोरों ने प्लांट के अंदर ही सीआइएसएफ के जवान जफर पर जानलेवा हमला किया था। कई दिनों तक जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद सीआइएसएफ जवान की जान बच सकी थी। इसी तरह पिछले दिनों आधा दर्जन चोर हाथों में केबिल काटने का सामान, गैस कटर आदि लेकर प्लांट में धड़ल्ले से घूम रहे थे। कुछ विभागों से सामान भी पार कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP को-ऑपरेटिव पर इंटक का कब्जा, 12 में से 9 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इंटक के

बीएसपी में चोरी कोई नई बात नहीं है। आयेदिन यहां चोरी की घटना होती है। कइयों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई जाती है। चोरी की वजह से बीएसपी को करोड़ों का नुकसान होता है। स्टील के टुकड़े, कॉपर का केबिल, महंगे इक्यूपमेंट आदि पार हो जाते हैं। कहीं न कहीं सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।