Pension Fund Regulatory और विकास प्राधिकरण की ताजा खबर

This latest news from Pension Fund Regulatory and Development Authority
वेबसाइट पीएफआरडीए कनेक्ट के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) का चयन होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट में सुधार करके पीएफआरडीए की डिजिटल मौजूदगी को बढ़ाना है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) (Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)) अपनी वेबसाइट पीएफआरडीए कनेक्ट के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) के चयन के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहा है। बोली के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: 49 हजार ईपीएस पेंशनभोगियों को मिली 11 करोड़ पेंशन, मंत्री ने की ये घोषणा

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) (Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)) ने टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर (टीएआरसीएच) (Technology Architecture) परियोजना के हिस्से के तौर पर पीएफआरडीए-कनेक्ट के प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) हेतु निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संभावित बोलीदाताओं से बोलियां आमंत्रित की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट

पीएफआरडीए-कनेक्ट परियोजना का व्यापक लक्ष्य महत्वपूर्ण रूप से अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) में सुधार करके पीएफआरडीए की डिजिटल मौजूदगी को बढ़ाना है, जिससे यूजर के इस्तेमाल करते समय उसके अनुभव में सुधार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

इस सुधार में नवीनतम तकनीकी प्रगति के जरिए इस्तेमाल में आसान, मॉड्यूलर और इंटरैक्टिव समाधान को लगाकर के जरिए पीएफआरडीए के विविध उपयोगकर्ता आधार की जरूरतों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से पीएफआरडीए के विविध यूजर बेस की जरूरतों को पूरा करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार को यकीन नहीं ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के परिवार घोर गरीबी में जी रहे, अब ये जवाबी कार्रवाई

समाधान में एक व्यापक भविष्य का विकास रोडमैप शामिल होगा और इसे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) की ओर से लगाए गए एंपैनल्ड वर्चुअल प्राइवेट क्लाउड (वीपीसी) प्रदाता पर होस्ट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन

सिस्टम इंटीग्रेटर मौजूदा वेबसाइट का अध्ययन करने और पीएफआरडीए-कनेक्ट के लिए डिजाइन, विकास, अनुकूल बनाने, कार्यान्वयन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगा। सफल बोलीदाता पीएफआरडीए की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन पर ईपीएस 95 हायर पेंशन देने में ढिलाई और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहा ईपीएफओ, SEFI का श्रम मंत्री को पत्र

इच्छुक आईटी कंपनियां पीएफआरडीए-कनेक्ट आरएफपी के लिए निविदा दस्तावेज यहां देख सकती हैं:
https://www.pfrda.org.in/writereaddata/links/pfrda%20connect%20rfp%20finalc454c799-0c5b-4ed3-9c0f-91d5590178b0.pdf या केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल पर: https://eprocure.gov.in/epublish/app?component=%24DirectLink_0&page=FrontEndAdvancedSearchResult&service=direct&session=T&sp=SB%2FgSJn5Wa1WB%2FTeRmuh9%2Fg%3D%3D अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए, इच्छुक बोलीदाता निविदा दस्तावेज में दिए गए नामित संचार चैनलों के माध्यम से पीएफआरडीए से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर