बिलासपुर-इतवारी, झारसुगुड़ा-गोंदिया, डोंगरगढ़, रायपुर दुर्ग मेमू का बदला समय, ये ट्रेन बनकर चलेगी शिवनाथ

  • रेलवे प्रशासन के द्वारा कुछ यात्री गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल यात्रियों के लिए यह खबर खास है। अगर आप शेड्यूल बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 यात्री गाड़ियों की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

विशाखापट्टनम चैप्टर में Bhilai Steel Plant की टीमों का दबदबा, जीते 3 गोल्ड

18240 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस को कोरबा तक विस्तार किया जा रहा है। रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा कुछ यात्री गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं।

BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर

12855/12856 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08725 रायपुर-दुर्ग  मेमू पैसेंजर स्पेशल, 18240 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस की समय सारणी में अंशिक परिवर्तन किया गया है।

पेंशन News: 9569 कर्मचारियों ने नहीं भरा है ई-नॉमिनेशन, BSP में रुक सकती है EPS-95 पेंशन

इस गाड़ी का विस्तार कोरबा (Korba) तक किया जा रहा है। यह गाड़ी 29 सितम्बर से नियमित 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस (Korba-Netaji Subhash Chandra Bose (Itwari)-Korba Shivnath Express) बन कर चलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाने वाली 04 गाड़ियों की समय सारणी में 29 सितम्बर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर