भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की तिरंगा यात्रा होगी खास, जानिए रूट, आप भी आमंत्रित

  • 12 अगस्त की सुबह 8.30 बजे रथ पार्क से न्यू सिविक सेंटर से शुरू किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाईविधायक देवेंद्र यादव हजारों शहर वासियों के साथ मिल कर आजादी के 76 वर्ष पर 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालेंगे। आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। और इस यात्रा में नन्हें मुन्ने महात्मा गांधी, भारत माता,सुभाष चंद्र बोष आदि महापुरुषों का रूप धरे बच्चे भी इस यात्रा में शामिल होंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, सेल्फी और बनानी हो Reels तो आइए भिलाई टाउनशिप

12 अगस्त की सुबह 8.30 बजे रथ पार्क से न्यू सिविक सेंटर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर 10 से काफी हाउस से उत्कल रोड से बी मार्केट से सेक्टर 9 गोल मार्केट होते हुए सेक्टर 9 मेंटेनेंस ऑफिस, सेक्टर 9 काफी हाउस से नर्सिंग कॉलेज से सेक्टर 9 मार्केट से हॉस्पिटल सेक्टर पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant में हादसा, वैगन पलटा, मचा हड़कंप

10.30 बजे हुडको पानी टंकी से परी पार्क से श्रीराम चौक से मिलन चौक से हुडको एलआईजी स्ट्रिट्स से 12.00 बजे शहीद कौशल यादव स्मारक मल्यापन कार्यक्रम एवं टी प्वाइंट हुडको मैदान डोम शेड पहुंचेंगे। फिर 12.30 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी। शहीद कौशल स्मारक हुडको से एंजल वैली स्कूल से 32 बंगला, सेक्टर 8 पेट्रोल पंप से महिला कॉलेज, हनुमान मंदिर, सेक्टर 8 ग्राउंड से गोल मार्केट से बीएनएस स्कूल से स्ट्रीट 2 से नेहरू नगर अंडर ब्रिज से सेक्टर 7 प्रवेश करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  दुर्ग जिले के कुम्हारी में मर्डर, सतनामी समाज भड़का, 3 हिरासत में

समय 1.30 बजे सेक्टर 7 स्ट्रीट 39 से गणेश मंच से सेक्टर 7 क्लब से स्ट्रीट 30 से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल से बीएसपी मेंटेनेंस ऑफिस से सेक्टर 7 मार्केट से पानी टंकी डोम शेड मैदान

भोजन अवकाश एवं विश्राम (2.00 बजे) करेंगे। यात्रा पुनः प्रारंभ 3.30 बजे से किया जाएगा। सेक्टर 7 पानी टंकी डोम शेड से स्ट्रीट 33 बिल्डिंग से एवेन्यू ए से होसन्ना चर्च सेक्टर 6 प्रवेश करेंगे। फिर समय 4.15 बजे सेक्टर 6 तेलगु पारा, बी 3 से एमजीएम स्कूल, पीएनटी कॉलोनी से बोरिया से पुलिस लाइन से रसियन ब्लॉक से सेक्टर 6 ए मार्केट से सेक्टर 6 बी मार्केट से एचएससीएल कॉलोनी से सेक्टर 6 हॉस्पिटल से रूई मार्केट से सी मार्केट से स्ट्रीट 11-12-13 से सेक्टर 2 प्रवेश करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे सेक्टर 2 में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ पुलिस को फायरिंग रेंज, साइबर थाना, ट्रांजिट हॉस्टल और नई गाड़ियों की सौगात, मिली एक साथ

इसकी शुरुआत सेक्टर 2 चौक से भिलाई विद्यालय चौक से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए चौरसिया पान, सड़क 15, दुर्गा मंच तक पहुंचेंगे। 6.30 बजे जनता के साथ बैठ कर चाय पियेंगे। इसके बाद सड़क 15, सड़क 16, इस्पात क्लब, सेक्टर 2 मार्केट, हनुमान मंदिर रोड, सड़क 4, सड़क 5, सेक्टर 2 बी मार्केट, सड़क 11, सड़क 14 से सेंट्रल एवेन्यू से बीएसएनएल चौक पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ के डाकघरों में बिक रहा 25 रुपए में 5 लाख तिरंगा

बीएसएनएल चौक से शनिचर मार्केट, सेक्टर 1 स्टेडियम रोड से मार्केट रोड से क्रॉस स्ट्रीट से सड़क 4, सी मार्केट सेक्टर1, सड़क 3, सेक्टर 1 बी मार्केट से दुर्गा पूजा ग्राउंड से एसबीआई चौक से पोस्ट ऑफिस रोड से वाटर एटीएम चौक से सड़क 12, 13, 14, 15 होते हुए सड़क 36 से विवेकानंद पार्क समय 8.30 बजे पहुंचेगी। प्रथम दिन यात्रा की कुल दूरी तय 30 किमी की बताई जा रही है। रात्रि विश्राम सेक्टर 1 पार्क में करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP NEWS: फायर स्टेशन आफिसर को पाली, पर्यावरण, MRD, EMD के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

पिछले साल भी निकाले थे यात्रा

हर साल की तरह इस साल भी विधायक देवेंद्र यादव तिरंगा यात्रा निकालने वाले है। इसके लिए तैयारी चल रही है। 12, 13 और 14 अगस्त को यात्रा निकाली जाएगी। शहर के सभी वार्ड और गलियों से होकर यात्रा निकलने। जिसमे शहर भर के हजारों लोग शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  आदिवासी दिवस पर बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने फोड़ा बम

देश की आजादी के 76 वां साल होने पर देश को आजादी दिलाने वीर शहीदों की याद में विधायक देवेंद्र यादव विधानसभा क्षेत्र में 76 किलोमीटर की आजादी की तिरंगा यात्रा करेंगे। पिछले साल भी भव्य यात्रा निकाली गई थी।

ये खबर भी पढ़ें:  NMDC कर्मचारियों को इसी माह मिलेगा 15 ग्राम सोने का सिक्का

विधायक देवेंद्र यादव बोले—

साहस, बलिदान, शांति, सत्यता, पवित्रता, वैभव, संपन्नता के रंगों से मिलकर बनता है हमारा तिरंगा। तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखते हुए भिलाई के हर गली मोहल्ले से गुजरेगी 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, क्योंकि भारत के ह्रदय में बसता है भिलाई और भिलाई के दिल में बसता है तिरंगा। आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने की अवसर पर 12 से 14 अगस्त तक भिलाई में तिरंगा पदयात्रा किया जाएगा जिसमें पूरे शहर वासी सादर आमंत्रित हैं।