Today Gold Price: बढ़े सोने के भाव, क्या जल्द 75 हजार पार होगा रेट…!

  • गोल्ड के रेट में भारी उतार-चढ़ाव जारी।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। शादी-ब्याह और सगाई जैसी मांगलिक कार्यक्रमों के सीजन में स्वर्ण आभूषणों की बंपर खरीदी होती है। ऐसे में सोने और चांदी के दाम कभी कम तो कभी ज्यादा होते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट

खरीदी अधिक और मांग ज्यादा होने के कारण रेट में भी बढ़ोत्तरी होने लगती है। इसी का नतीजा है कि सोने के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है। रेट बढ़ने के मामले में गोल्ड हर दूसरे दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। आज सोने के रेट में तेजी देखी जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

24 कैरेट सोना (Gold) और 22 कैरेट गोल्ड (Gold) के रेट में सात सौ रुपए तक इजाफा दर्ज किया जा रहा हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में दस ग्राम स्वर्ण के दाम 74 हजार एक सौ 80 (74,180) रुपए पर व्यापार हो रहा हैं।

दूसरी ओर चांदी (Silver) का दाम 89 हजार दो सौ (89,200) रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।

विशेषज्ञों द्वारा ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि गोल्ड एक बार पुन: 75 हजार रुपए (75,000) पर पहुंचने को उतावला हैं। जबकि सिल्वर अपने पीक स्तर पर व्यापार कर रही हैं। चांदी का दाम 89 हजार दो सौ रुपए (89,200) पर चल रहा हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

चांदी का रिटेल भाव कम और ज्यादा हो रहा

इसी तरह से देश के हर इलाके में सोने और चांदी का रिटेल भाव कम और ज्यादा हो रहा है। जबकि एक दिन पहले दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 68 हजार दस रुपए (68,010) प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। जबकि 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य करीब 74 हजार एक सौ रुपए (74,100) प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

सोने या चांदी के आभूषण बनवाने के साथ ही इंवेस्ट

गौरतलब है कि लगातार सोने और चांदी के दाम में बदलाव देखा जाता है। किसी भी दिन सोने या चांदी के आभूषण बनवाने के साथ ही इस पर इंवेस्ट करने वाले सोच, समझ कर ही पैसा लगाते है। साथ ही जानकारों से राय मशविरा करने के बाद ही अपनी खून-पसीने की कमाई को लगाने के लिए राजी हो पाते है।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट