छत्तीसगढ़ में 15 पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर, डाक्टर अभिषेक पल्लव कबीरधाम और कांकेर के शलभ कुमार होंगे दुर्ग के एसपी

Transfer of 15 Superintendent of Police in Chhattisgarh, Dr. Abhishek Pallav Kabirdham and Kanker SP Shalabh Kumar will be Durg SP


सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पुलिस प्रशासन में भारी उलटफेर हो गया है। छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कप्तान का कार्यक्षेत्र बदल गया है। दुर्ग जिले के एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव का तबादला कबीरधाम कर दिया गया है। कांकेर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा दुर्ग के एसपी होंगे। कोंडागांव के दिव्यांग कुमार लालजी भाई पटेल को कांकेर, दंतेवाडा के सिद्धार्थ तिवारी को मनेंद्रगढ़, सुकमा के सुनील शर्मा को अंबिकापुर, चव्हान किरण गंगाराम को सुकमा अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष से सुकमा का अधीक्षक बनाया गया है। मानपुर अंबागढ़ से येदुवेल्ली अक्षय कुमार को कोंडागांव, कांकेर की रत्ना सिंह को अंबागढ़ चौकी भेजा गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION


इसी तरह कबीर धाम के लाल उमेद सिंह को बलरामपुर की जिम्मेदारी दी गई है। आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा से सूरजपुर और टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से बिलासपुर भेजा गया है। सूरजपुर के एसपी रामकृष्ण साहू को 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा में नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को जगदलपुर 19वीं वाहिनी छसबल और सरगुजा से भावना गुप्ता को बेमेतरा की जिम्मेदी सौंपी गई है।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!