डाकमत पत्रों के रुझानों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और राजस्थान-एमपी में बीजेपी को बहुमत, पल-पल में बदल रही तस्वीर

  • राजस्थान की 199 सीटों के डाकमत  पत्रों का रुझान भी आ गया। भाजपा को 100, कांग्रेस को 82 और अन्य 18 सीटों के साथ रहे।  

सूचनाजी न्यूज, डेस्क: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। डाक मत पत्रों की गिनती ने सबको चौंका दिया है। रुझानों में कांग्रेस और भाजपा को बहुमत मिल गया है। सबसे पहले तेलंगाना से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

सुबह 9 बजे तक तेलंगाना की 119 सीटों में से 103 सीटों का रुझान आ गया था। यहां बहुमत के आंकड़े को कांग्रेस ने छू लिया था। अपने दम पर कांग्रेस ने 60 सीट हासिल कर लिया था। इसी तरह बीआरएस को 33 सीट और बेजेपी का महज 4 सीट ही मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

इसके बाद कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के डाकमत पत्रों ने खुश करने वाली खबर दी। यहां सुबह 8.40 बजे तक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया था। 46 सीट तक पहुंच गई थी। चंद मिनटों में ही संख्या घटकर 44 सीट पर आ गई थी। दूसरी ओर राजस्थान की 199 सीटों के डाकमत  पत्रों का रुझान भी आ गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

भाजपा को 100, कांग्रेस को 82 और अन्य 18 सीटों के साथ रहे।  पोस्टल बैलेट के रुझानों में मध्य प्रदेश के आंकड़ों की बात की जाए तो 230 सीटों में कांग्रेस पिछड़ गई है। उसे महज 93 सीट मिली, जबकि बीजेपी को 133 सीटों पर रुझान रहा। 4 सीटों पर अन्य प्रत्याशी रहे।

बता दें कि शुरुआती रुझान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कभी बीजेपी आगे निकल रही है तो कभी कांग्रेस। ईवीएम के नतीजे आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।