Suchnaji

सिविक सेंटर व आसपास के कब्जेदारों पर आफत, BSP-पुलिस ने रात 8 बजे तक खदेड़ा, सामान जब्त

सिविक सेंटर व आसपास के कब्जेदारों पर आफत, BSP-पुलिस ने रात 8 बजे तक खदेड़ा, सामान जब्त

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर जाम लगाकर धंधा करने वालों के खिलाफ बुधवार शाम आफत बनकर आई। सिविक सेंटर व आसपास के क्षेत्र में बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम और पुलिस ने शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक अभियान चलाया। रास्ते में जो दिखा, जब्त होता रहा। भगदड़ मची। कई लोग अपना सामान लेकर भाग निकले।

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा कोतवाली थाना के पुलिस बल की उपस्थिति में ठेले, खोमचे, गाड़ी वालों द्वारा अवैध रूप से सड़क के किनारे दुकान लगाकर ट्रैफिक जाम करने पर कार्रवाई की गई। सभी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए इन सभी अवैध दुखान लगाने वाले, रोड के किनारे कब्जा करने वालों को हटाया गया।

सिविक सेन्टर अपना सुपर बाजार, सिविक सेन्टर रोड नंबर-4 के किनारे व न्यू सिविक सेन्टर में कार्यवाही की गई। कुछ ठेलों को जब्त किया गया। ठेले वाले कार्यवाही देखते हुए भाग खड़े हुए। कुछ दलालों द्वारा दुकानें व ठेले लगाकर वसूली की जाती है। इनमें से अपना सुपर बाजार के निकट लगे सभी दुकाने व न्यू सिविक सेन्टर मार्केट में लगे ठेलों को भी हटाया गया। कुछ स्थानों पर ठेला माफियाओं द्वारा ठेले रखे गए थे। इन ठेलों को जब्त किया गया।

नगर सेवाएं विभाग का कहना है कि अवैध दुकान, ठेले, कब्जेधारियों व भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। सेक्टर एरिया में कब्जेदारों पर कार्रवाई होती रहेगी। इंफोर्समेंट विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। मोमोस की अवैध दुकानों को भी हटाया गया। इन दुकानों द्वारा शहर में गंदगी भी फैलाई जा रही है। रोड नंबर-4 में अवैध दुकानों, ठेलों व गाड़ियों को भी हटाया गया।