भिलाई स्टील प्लांट की राह में मवेशियों का आतंक, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने धर-दबोचा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) एक बार फिर एक्शन में दिख रहा है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के साथ संयुक्त रूप से संयंत्र के भीतर विशेष अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से आवारा मवेशियों की धर-पकड़ की गई।

ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा

Vansh Bahadur

बीस आवारा मवेशी पकड़कर भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कोसानगर गौठान को सुपुर्द किया गया। ये अभियान संयंत्र के भीतर सड़कों तथा विभिन्न विभागों में चलाया गया, ताकि कर्मी सुरक्षित रूप से ड्यूटी समय आवाजाही कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: पॉवर ज़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

अभी तक संयंत्र के भीतर तथा टाउनशिप से इस फाइनेंशियल वर्ष में लगभग 500 से ज्यादा आवारा मवेशी को पकड़ कर गौठान के सुपुर्द किया जा चुका है।

ये अभियान निरंतर संयंत्र के भीतर तथा टाउनशिप में सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग के साथ संयुक्त रूप से चलाया जाता है। साप्ताहिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जाती है। अभियान के दौरान प्रवर्तन विभाग तथा सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने जीता इनोवेटिव वेस्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के लिए ग्रीनटेक अवार्ड