TT रुबीना अकीब ने भारतीय रेलवे का सीना किया चौड़ा, टिकट चेकिंग का बनाया रिकॉर्ड, चर्चा में हिजाब

TT Rubina Aqib made Indian Railways proud, record of ticket checking, hijab in discussion
फर्स्ट क्लास में 57 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। बगैर टिकट यात्रा करने वालों पर 16,430 रुपए का फाइन वसूला गया।
  • रुबीना ने 150 अनियमित/बिना टिकट यात्रा कर रहे पैसेंजर को धर-दबोचा। टिकट चेकिंग से 45,705 का राजस्व प्राप्त हुआ।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। भारतीय रेलवे (Indian Railway) का सीना रुबीना अकीब इनामदार ने चौड़ा कर दिया है। ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसको तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा। अकेले दम पर ईमानदारी का सबूत पेश किया। रेलवे की आय बढ़ गई। टिकट चेकिंग का रिकॉर्ड बन गया।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

सोशल मीडिया पर प्रशंसक लिख रहे हैं कि यह सब हिजाब के साये में हुआ है। वही, हिजाब है, जो अक्सर सियासी मुद्दे बनते हैं। हिजाब को तरक्की में रोड़ा मानने वालों और इस पर सवाल उठाने वालों को शायद रुबीना ने तगड़ा जवाब दे दिया है। ईमानदारी, लगन और निष्ठा हो तो कोई भी रिकॉर्ड बना सकता है। इसी जज्बे को देखते हुए @Central_Railway को लिखना पड़ा कि A Truly Rockstar Single-Day Performance.

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया

टिकट चेकिंग में एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की खबर मुंबई से है। मुंबई डिवीजन की तेजस्विनी 2 बैच की ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर (TTI) रुबीना अकिब इनामदार को बधाई दी जा रही है। 24 फरवरी को कई ट्रेनों में चेकिंग के दौरान रुबीना ने 150 अनियमित/बिना टिकट यात्रा कर रहे पैसेंजर को धर-दबोचा। टिकट चेकिंग से 45,705 का राजस्व प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

खास बात यह है कि इसमें फर्स्ट क्लास में 57 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। बगैर टिकट यात्रा करने वालों पर 16,430 रुपए का फाइन वसूला गया। इस पर रेलवे ने कहा-वाकई एक दिन का रॉकस्टार प्रदर्शन है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब गर्ल को मुबारकबाद दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

याद आए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विनोद सिंह

रेलवे को समर्पित टीटी की कमी नहीं है। साल 2011-15 के बीच उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर टीटी विनोद सिंह काफी सुर्खियों में रहते थे। उनका एक किस्सा काफी फेमस था। बिना टिकट यात्रा करने वालों में दहशत का पर्याय विनोद सिंह बन चुके थे।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

रेलवे बोर्ड द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना था। शाम को शिवगंगा एक्सप्रेस में सवार हुए। उस समय शिवगंगा एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से चलती थी, जिसे बाद में मंडुआडी शिफ्ट कर दिया गया। विनोद सिंह अपने साथ रसीद बुक को रख लिए थे। फिर, क्या चलती ट्रेन में टिकट चेक करना शुरू किए।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण

देखते ही देखते कई हजार की फाइन वसूल लिए। दूसरे दिन समारोह में पहुंचे तो तत्कालीन सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव को फाइन वसूली की जानकारी दी। रेलवे बोर्ड से एक अवॉर्ड लेने गए थे, लेकिन सम्मान दो-दो मिल गया।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे