Suchnaji

SAIL BSP कर्मी के बेटे उदित प्रताप ने TCS रुरल IT क्वीज प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान, 1 लाख का मिला इनाम

SAIL BSP कर्मी के बेटे उदित प्रताप ने TCS रुरल IT क्वीज प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान, 1 लाख का मिला इनाम
  • छत्तीसगढ़ से थे अकेले प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए थे उदित प्रताप सिंह।
  • उदित प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल राजहरा से हुई।
  • सेकेंडरी एजुकेशन बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई में हो रही है।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस में कार्यरत सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के बेटे हैं उदित।

सूचनाजी न्यूज, राजहरा/भिलाई। 30 नवंबर को बेंगलुरु में संपन्न टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) रूरल आईटी क्वीज (Rural IT Quiz) राष्ट्रीय प्रतियोगिता (national competition) में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई (BSP Senior Secondary School Sector 10 Bhilai) के छात्र उदित प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देश में छत्तीसगढ़ का परचम लहरा दिया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

तीन स्तरों में संपन्न इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहले राज्य स्तर पर फिर रीजनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, 30 नवंबर को बेंगलुरु में संपन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदित प्रताप सिंह ने आठ राज्यों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

टाटा कंपनी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उदित प्रताप सिंह को 100000 नकद पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता पूरे देश के सभी राज्यों से 350 जिलों के 5.5 लाख छात्रों के बीच संपन्न हुई है। प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उदित प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल राजहरा से एवं सेकेंडरी एजुकेशन बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई में हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

उदित प्रताप सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के राजहरा माइंस में कार्यरत सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं संध्या सिंह चंदेल उच्च वर्ग शिक्षिका मिडिल स्कूल बेलोदा के सुपुत्र हैं। उदित प्रताप सिंह के बड़े भाई आदित्य प्रताप सिंह हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत हैं। जिन्होंने वर्ष 2020 की क्लेट परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 26वीं रैंक लाकर शहर का नाम रोशन किया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हवाई यात्रा समेत समस्त इंतजाम टीसीएस द्वारा ही किया गया था। बेंगलुरु में प्रतियोगिता के दौरान उदित प्रताप सिंह का उत्साहवर्धन व गाइड लाइन के लिए बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई के शिक्षक आशीष गुप्ता उनके साथ मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारी-अधिकारी एक साथ रिटायर

उदित प्रताप सिंह की इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक परिवार जनों, माता-पिता के इष्ट मित्रों ने गर्व महसूस करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयां प्रेषित की है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117