Kalyan Mahavidyalaya: शिक्षित तो हर डिग्रीधारी होता है, भारत के लिए आप बनिए दीक्षित

Under the new education policy, the initiation program of newly admitted students was held in Kalyan Mahavidyalaya
  • कल्याण कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह। स्वामीजी, कुलपति, प्राचार्य और प्रबंधन ने किया प्रेरित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Kalyan Postgraduate College) में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि, अतिथियों, महाविद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारियों, प्राध्यापकों और विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

इस दौरान मुख्यातिथि रामकृष्ण मिशन, विवेकानंद आश्रम, रायपुर के सचिव स्वामी अव्ययात्मानन्द महाराज ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने श्लोक और प्रेरणादायक व्यक्तियों का उल्लेख करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वयं के लिए तो हर कोई कार्य करता है आप दूसरों के लिए कार्य करके मिसाल स्थापित कीजिए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि और शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ.संजय तिवारी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कहा कि आपके कंधों पर भविष्य के भारत को गढ़ने की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका की कुल आबादी के लगभग बराबर हमारे भारत में युवाओं की आबादी है, तो सोचिए कि आप (युवा) क्या-क्या कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

नई शिक्षा नीति के तहत नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में प्रातः 11:50 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के विकास क्रम का बारीकी से उल्लेख किया। प्राचार्य डॉ.शर्मा ने कल्याण महाविद्यालय से पढ़कर निकली प्रमुख हस्तियों का उल्लेख किया।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

उन्होंने शिक्षा और दीक्षा में अंतर्निहित मूल्यबोध बातों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.अनुराग पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणि मेखला शुक्ला ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मान, पहुंचे ईडी एचआर, सीजीएम भी

इस दौरान छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के उपाध्यक्ष अनील साहू, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.गुणवंत चंद्रौल, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.के.एन.दिनेश, सहायक प्राध्यापकों में डॉ.कविता वर्मा, डॉ.अरुणा चौबे, डॉ.फिरोजा जाफर अली, डॉ.एन.पापा राव, डॉ.अनिर्बन चौधरी, डॉ.हरीश कश्यप, डॉ.शबाना व साथ ही बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं, विद्यार्थी, शोधार्थी, महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट