
- कमेटी ने पीड़िता और उसके परिजनों को सलाह दी है कि वे इसकी रिपोर्ट पुलिस में करें।
- पीड़िता और उसके परिजनों ने अब तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। नर्सिंग चेंजिंग रूम का वीडियो बनाये जाने की घटना सामने आने पर, पीड़िता ने घटना के तत्काल बाद आरोपी को पकड़ लिया है और उसका मोबाइल जब्त कर लिया हैं।
आरोपी कांट्रेक्ट लेबर है। पीड़िता और उसके परिवार ने इसकी जानकारी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 प्रबंधन को दी। चिकित्सालय प्रबंधन (Hospital Management) ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विनिता द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की। और कमेटी ने पीड़िता और उसके परिजनों से चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
बीएसपी जनसंपर्क विभाग (BSP Public Relations Department) के मुखिया जीएम अमूल्य प्रियदर्शी के मुताबिक पीड़िता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए कमेटी ने चिकित्सालय प्रबंधन को आरोपी को तत्काल नौकरी से हटाने की राय दी। प्रबंधन ने पीड़िता के आरोप और कमेटी की राय के आधार पर आरोपी पर कार्यवाही करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है।
कमेटी ने पीड़िता और उसके परिजनों को सलाह दी है कि वे इसकी रिपोर्ट पुलिस में करें। पीड़िता और उसके परिजनों ने अब तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है। चिकित्सालय प्रबंधन ने पीड़िता को पूरा सहयोग करते हुए कार्यवाही में साथ देने का आश्वासन दिया हैं।