- सेक्टर 05, सड़क 06 के ब्लॉक-1 तथा 02 के अवैध कब्जाधारियो से आवास खाली कराया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने कब्जेदारों के नाक में दम कर दिया है। नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग के दायित्वों में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के संम्पत्तियों (भूमि एवं आवासों) से कब्जाधरियों की बेदखली तथा कब्जा होने रोकने का कार्य प्रमुखता से किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
इसी क्रम में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के आवासों मे अवैध कब्जा करने वाले अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द वृहत स्तर पर बेदखली कार्यवाही लगातर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा सेक्टर 05 सड़क 06 के ब्लॉक-1 तथा 02 के अवैध कब्जाधारियो से आवास खाली कराया गया। इस दौरान कुल 22 आवासों के अवैध कब्जाधारियो को बेदखल कर आवासों को कब्जामुक्त कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी
उपरोक्त आवासों को प्रबंधन द्वारा निवास हेतु अनफिट घोषित किया गया है। इसमे निवास करना जोखिम भरा हो सकता है तथा जान माल के नुकसान की आशंका है। प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमे निवासरत लायसेंसी आबंटियों को दूसरे स्थान पर आवास आबंटित कर शिफ्ट कराया जा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
इन खाली आवासों में अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर, दो आवासों को आपस में भीतर से जोडकर बेतहाषा बिजली पानी का उपभोग किया जा रहा था। इनमें कुछ लायसेंस आबंटियों को अन्यत्र आवास आबंटित होने के बाउजूद इस आवास को अनाधिकृत रूप से कब्जे में रखा गया था।
इनमें कुछ कब्जाधारियों ने आवास के पीछे एक-दो अतिरिक्त कमरो का निर्माण भी किया था। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस सभी अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर दुबारा कब्जा होने बचाने इन अनफिट आवासों के खिड़की दरवाजे इत्यादि को निकाला गया।
प्रवर्तन अनुभाग द्वारा बुधवार को भी सेक्टर 06 एवेन्यू डी तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों के कब्जाधारियो से आवास खाली कराया गया था। इस तरह इन 02 दिनो में 37 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया है। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा आगे भी संयंत्र के आवासों में निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी।
विदित हो कि प्रवर्तन अनुभाग विशेष अभियान चलाकर विगत जुलाई माह में सेक्टर 6 के 611 अवैध कब्जाधारियो की बेदखली कार्यवाही की गयी थी।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के आवासो में अवैध कब्जा कर निवासरत सभी कब्जाधारियों को आगाह किया है कि समय रहते वे अपना अन्यत्र इंतजाम कर संयंत्र के आवासों को स्वतः रिक्त कर दें। अन्यथा बेदखली की कार्यवाही से होने वाले अपमान एवं असुविधा के लिए वे स्वंय ही जिम्मेदार होंगे।