Suchnaji

सीजी चुनाव 2023 में पहली बार डाला वोट, लग सकती है कइयों को चोट

सीजी चुनाव 2023 में पहली बार डाला वोट, लग सकती है कइयों को चोट
  • कोई सरकार के पक्ष में तो कोई विपक्ष में अपनी बात रख रहा था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में वोटिंग का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है। 19.67 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है, जबकि मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सीजी की अपेक्षा एमपी में बंपर वोटिंग हो रही है। युवा मतदाताओं में खासा रुझान है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election 2023 Live: पाटन में 11 बजे तक  21.67%, दुर्ग ग्रामीण में 20.97%, भिलाईनगर में 18% मतदान

उत्सुकता का माहौल दिख रहा है। दुर्ग जिले की 6 सीट पर यूथ काफी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। भिलाईनगर विधानसभा सीट (Bhilainagar Assembly Seat) के सेक्टर-5 बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल बूथ पर पहली बार मतदान करने वालों की संख्या भी कम नहीं थी। पहली बार वोट डालने पहुंचे लोगों से सूचनाजी.कॉम ने बातचीत की।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

सबकी जुबां पर विकास और बेहतर शिक्षा की बात थी। कोई सरकार के पक्ष में तो कोई विपक्ष में अपनी बात रख रहा था। युवाओं का रुझान भी बंटा नजर आया। एक तरफा किसी के पक्ष में कोई दावा नहीं कर सकता।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में चुनावी कार्य में लापरवाही, कलेक्टर के बाद SP का बड़ा एक्शन

सेक्टर-5 की रहने वली उसीका साहू, काजल पांडेय, चेतना बाघमारे के चेहरे पर पहली बार वोटिंग की खुशी नजर आ रही थी। कोई 12वीं में तो कोई बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा है। पहली बार वोटिंग करने वालों की जुबां पर था कि हम युवाओं का कितना महत्व है, यह आज समझ में आ गया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

हमारे वोट से सरकार बनेगी। सरकार में भी हमारी हिस्सेदारी होनी चाहिए। हमें भी महत्व मिलना चाहिए। किसी एक को ही जीत मिलेगी, लेकिन वास्तव में यह जीत युवाओं की होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

पुदुच्चेरी से वोट देने भिलाई पहुंची दुर्ग जिले की बेटी साक्षी पाण्डेय

पीएचडी रिसर्च स्कॉलर साक्षी पाण्डेय (PHD Research Scholar Sakshi Pandey) ने अपने परिजनों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साक्षी ने कहा कि वो सिर्फ वोट देने भिलाई आईं है। पुदुच्चेरी से मरीन बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रहीं साक्षी पाण्डेय ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया। उसने भिलाई नगर विधानसभा के साथ ही दुर्ग जिले के सभी मतदाताओं से अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें :  खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117