ईपीएस 95 पेंशन कब बढ़ेगी: सरकार से उठ रहा पेंशनभोगियों का भरोसा

When will EPS 95 pension increase Pensioners are losing confidence in the government
  • केंद्र सरकार से लगातार मिल रहे आश्वासनों पर पेंशनर क्या सोचते हैं, इसकी झलक आप इस खबर में पढ़ने जा रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देश के करीब 78 पेंशनभोगियों का बस एक ही सवाल है कि ईपीएस 95 पेंशन कब बढ़ेगी? Employees Pension Scheme 1995 Latest Updat क्या है? ईपीएस 1995 के अंतर्गत पेंशन में संशोधन और ईपीएफ पेंशन वृद्धि ताजा खबर के बारे में कोई कुछ बताए। Eps 95 pension news today 2025 में क्या है, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) और कर्मचारी भविष्य निधि पेंशन (Employees Provident Fund Pension) कब बढ़ेगी?

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

Vansh Bahadur

इसका जवाब तो सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही दे सकते हैं। फिलहाल, आश्वासनों से पेंशनभोगी अपने दिल को शांत किए हुए हैं। केंद्र सरकार से लगातार मिल रहे आश्वासनों पर पेंशनर क्या सोचते हैं, इसकी झलक आप इस खबर में पढ़ने जा रहे हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री डाक्टर मंसुख मांडविया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक कटाक्ष कर रहे हैं।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

पेंशनर अरविन्द के सिंह बोल रहे हैं कि कोरा आश्वासन से काम नहीं चलेगा। अंधेरा बहुत हुआ अब प्रकाश दिखाना चाहिए। आश्वासन बहुत हुआ, अब काम दिखाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

विश्वनाथ राय का भी कुछ ऐसा ही कहना है। उन्होंने कहा-सर आपकी बात 100% सही है। महामाया जब चाहेंगी, तभी हम पेंशनभोगी को कुछ मिलेगा। राम शकल गौतम ने भी गुस्सा उतार दिया। कहा-कब तक अगामी निर्णय होगा? इसका भी कोई समय आएगा। हमारे एक सदस्य इनके निर्णय के इंतजार में साथ छोड़ कर चले गए। अगर कुछ करने की मनसा है, युग है तो देर किस बात का। उद्योग पतियों के कर्ज आदि माफ़ करने में देरी नहीं होती है। बुज़ुर्ग इंसान के हित में ऐसे फ़ैसले लेने चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण

सुभाष ठाकरे बोले-मंत्री पर भरोसा नहीं…। बातो के भूत…। प्रमोद सक्सेना ने कहा-कुछ दिनों से बेबकूफ बना रही है ईपीएफओ। सुरेश सहस्रभोजनी ने कहा-अभी तो विश्वास उठ गया है। ये सरकार और ईपीएफ पर यकीन कैसे करें। हमारी उम्र बढ़ रही है। कब तक आत्मनिर्भर मिलते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: पेंशनर्स ने किया सरकार-EPFO का भंडाफोड़

देबाशीष चट्टोपाध्याय का मत है कि वे समाज के बड़े वर्ग को कोई भी सामाजिक लाभ पहुंचाने के लिए कभी सामने नहीं आएंगे। महादेव कुंभार बोले-एनएसी का कुछ गलत नहीं लगा। धोखा दिया है सरकार ने। निर्मला सीतारमन सबका साथ-सबका विकास को झूठा आश्वासन देती हैं। सरकार ने धोखा देने का काम किया है। सरकार को सब पता है। फिर भी धोखा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब