World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच, बारिश हुई तो जानें कौन होगा विजेता, कैसे तय होगा खिताब का हकदार, कल का है रिजर्व डे

गुजरात के अहमदाबाद स्थिति नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अगर बारिश हो जाए तो फाइनल मुकाबले का विजेता कौन माना जाएगा।

सूचनाजी डेस्क। आज वन-डे (ODI) क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। पहले और दूसरे सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में पहुंची मेजबान इंडिया और मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम की अपनी-अपनी तैयारियां है।

दोनों ही टीम जीत को लेकर बेहद आश्वस्त है। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद स्थिति नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अगर बारिश हो जाए तो फाइनल मुकाबले का विजेता कौन माना जाएगा, फाइनल नहीं होने की स्थिति में खिताब किस टीम को दिया जाएगा जैसे तमाम सवालों के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।

असल में वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखे जाते है। बारिश होने पर रिजर्व डे पर ही मैच खेले जाते है और रिजर्व डे पर भी बारिश या किसी अन्य कारण से मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से स्टार्ट हो जाएगा।

मैच को लेकर तमाम तैयारी की जाती है। मौसम का भी रुख देखा जाता है और बारिश की स्थिति में रिजर्व डे पर मैच खेले जाते है। वहीं 19 नवंबर के फाइनल मैच के लिए 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। 20 नवंबर को भी मैच पूरा नहीं होने की स्थिति में इस महामुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा। दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

विजेता की यह रही है परंपरा

लेकिन हम आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में संयुक्त रूप से फाइनलिस्ट तय नहीं किया गया है। लेकिन 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ है। जब इंडिया और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया था।

ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह से साफ है। यहां का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 16 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। जबकि रविवार को बारिश होने की आशंका लगभग शून्य के बराबर है। ऐसे में मैच का रिजर्व डे तक जाने का चांस नहीं है। मतलब आपको आज यानी रविवार को ही फाइनल टीम पता चल जाएगी।