विश्व हिंदी दिवस 2025: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी से अधिकारी तक दिखे कवि के रूप में, पढ़िए डिटेल

World Hindi Day 2025 Employees and officers of Bhilai Steel Plant recite poetry on Hindi
हिंदी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस्पात भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईडी एचआर पवन कुमार थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास तथा व्यावसायिक उत्कृष्टता) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर एवं मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) उत्पल दत्ता उपस्थित थे।

आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, समस्त विभाग प्रमुख, उच्चाधिकारीगण एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण सहित हिंदी प्रेमी एवं हिंदी सेवी कर्मचारी व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने किताब भेंटकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी देश उन्नति कर सकता है और शिक्षा जब अपनी ही भाषा में हो तब सीखने, समझने और याद करने में आसानी होती है।

विश्व के बहुतेरे विकसित देश अपनी ही भाषा में शिक्षा देते हैं। हमें भी शिक्षा एवं कार्यालयीन कार्यों में अपनी भाषा हिंदी को अंगीकार करना है, आज हम यही संकल्प लें। उन्होंने समस्त जनों से आह्वान किया कि आप सभी हिंदी के उन्नायक बनें, हिंदी में समस्त कार्य संपादित करें और हिंदी को वैश्विक स्तर पर सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित करने में अपना योगदान दें, विश्व हिंदी दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य तभी सार्थक होगा।

महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए संयंत्र स्तर पर कार्मिकों के मध्य हिंदी का प्रचार-प्रसार करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने के लिए मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के प्रयासों को रेखांकित कर उनका स्वागत किया।

उन्होंने अपने-अपने अंचलों में हिंदी में अधिकाधिक कामकाज संपन्न करवाने में विशेष सहायता के लिए कार्यपालक निदेशकगण के प्रति आभार प्रेषित करते हुए उनका स्वागत किया। हिंदी के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए हिंदी को प्रोत्साहन की दिशा में रचनात्मक सहायता करने के लिए उन्होंने विभागप्रमुखगण के प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में हिंदी भाषा पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित संयंत्रकर्मी कवि कौशल किशोर शर्मा महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन – क्रय), अमृता गंगराडे उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), मनीष कुमार शुक्ला वरिष्ठ प्रबंधक (प्रोटोकॉल), ओमवीर करन इंजीनियरिंग एसोसिएट (कोक ओवन), राजू कुमार शाह इंजीनियरिंग एसोसिएट (इन्स्ट्रूमेन्टेशन) ने हिंदी भाषा की वैश्विक स्तर पर व्यापकता, प्रासंगिकता एवं हृदय को छू लेने की विशिष्ट क्षमता पर केन्द्रित स्वरचित कविताओं से समस्त दर्शकों एवं श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कविगण ने अपनी स्वरचित कविताओं से खूब तालियाँ बटोरीं।

आभार प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने कहा कि हिंदी की पताका को भिलाई इस्पात संयंत्र में उच्च क्रम में रखने के लिए हम सभी सदैव अपना यथेष्ट योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।