- ईडी वर्क्स एस.आर. सूर्यवंशी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। कर्मचारियों को सोमनाथ त्रिपाठी ने ओडिया में, एस.आर.सूर्यवंशी द्वारा हिंदी में और एके. बेहुरिया द्वारा अंग्रेजी में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आरएसपी) में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा, “आइए अपने सर्वश्रेष्ठ को बेहतर बनाएं और गुणवत्ता में विश्व स्तरीय मानक स्थापित करें।”
ये खबर भी पढ़ें : SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल
कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र के मुख्य द्वार के पास स्थित सुंदर ‘शिल्प कोणार्क’ एन्क्लेव के सुरक्षा, गुणवत्ता और पर्यावरण को इंगित करता हुआ सुरम्य परिवेश में किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके. साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. बी.के. होता, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, कई मुख्य महा प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, आई.सी.एस. समन्वयक और इस्पात संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
आरएसपी कर्मीसमूह को ‘गुणवत्ता की संस्कृति’ को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए एसआर सूर्यवंशी ने इस वर्ष के गुणवत्ता दिवस के विषय पर विस्तार से अवलोकन करते हुए कहा, जो कि ‘गुणवत्ता : अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता को साकार करना’ है।
उन्होंने कहा, “आत्म-जागरूकता, कौशल विकास, रणनीतिक योजना, नवाचार, निरंतर सुधार, समय प्रबंधन, समुत्थान शक्ति विकसित करना, प्रभावी टीम गठन और सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना किसी की प्रतिस्पर्धी क्षमता को साकार करने में मूलभूत खंड हैं।”
सभा को संबोधित करते हुए ईडी प्रोजेक्ट पीके साहू ने कहा, “योजना, संचालन, अनुरक्षण, सामग्री प्रबंधन, अतिरिक्त क्रय, समग्र अनुरक्षण, उपकरण स्वास्थ्य और प्रशिक्षण से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में, हर पहल में गुणवत्ता अंतर्निहित है।” उन्होंने सभी को कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इससे पहले ईडी वर्क्स एस.आर. सूर्यवंशी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। कर्मचारियों को सोमनाथ त्रिपाठी द्वारा ओडिया में, श्री एस.आर.सूर्यवंशी द्वारा हिंदी में और एके. बेहुरिया द्वारा अंग्रेजी में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई।
मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पी.के. साहू ने सभा का स्वागत किया, जबकि महा प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अनुबिंद महांति ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए क्यू.एम.एस. पर पत्रक वितरित किए गए और सभी को गुणवत्ता वाले बैज पहनाए गए।
कार्यक्रम के दौरान गण्यमान्यों ने आर.एस.पी. कर्मचारियों के लिए आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए और निर्णायक मंडली के सदस्यों को सम्मान पूर्वक प्रतिक उपहार भेंट किये गए ।
उल्लेखनीय है कि, नवंबर माह को गुणवत्ता माह के रूप में पालन किया जाता है और माह के दूसरे गुरुवार को विश्व गुणवत्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।