- बीएसएल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के मुताबिक बी शिफ्ट बदलते समय एक युवक टॉवर पर चढ़ गया था।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के सेक्टर-4 टॉवर पर एक युवक चढ़ गया। रात के अंधेरे में टॉवर पर चढ़ते हुए सुरक्षा कर्मियों ने देख लिया। अधिकारियों को सूचना दिया। आननफानन में टीम पहुंची।
SAIL Bonus: पिछले फॉर्मूले से ही देते बोनस तो एक-एक कर्मियों के खाते में आता 43 हजार से ज्यादा
मान-मनव्वल के बाद उसे किसी तरह नीचे उतारा गया। टॉवर (Tower) से उतरते समय युवक बार-बार बोल रहा था कि चोरी भी नहीं किए। टॉवर से नीचे उतारने के बाद आरोपित युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर-4 खेल परिसर के टावर पर एक संदिग्ध को वहां तैनात गृह रक्षक ने देखा। इसकी सूचना पर कंट्रोल की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर उसे टावर से उतारा। उसे सेक्टर 4 थाना के हवाले किया गया।
Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता
बीएसएल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के मुताबिक बी शिफ्ट बदलते समय एक युवक टॉवर पर चढ़ गया था। एक सुरक्षा कर्मी की नजर आरोपित युवक पर पड़ी और उसने तत्काल अधिकारियों को सूचना दिया। टॉवर पर चढ़ने का मकसद क्या था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
बोकारो स्टील प्लांट में Facial Recognition Blometric Attendance System से हाजिरी 1 नवंबर से…!
बीएसएल के अधिकारियों का दावा है कि टाउनशिप में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। बैटरी चोरी आदि के लिए दो-तीन चोर घुसे होंगे। शिफ्ट बदलते समय सुरक्षा कर्मियों की नजर से बचकर टॉवर पर छुप जाते हैं। इसके बाद जैसे ही मौका मिलता है, वह नीचे उतरकर वारदात को अंजाम देते। इससे पहले ही राज खुल गया।
बीती रात करीब 10 की घटना बताई जा रही है। इस बाबत सेक्टर-4 थाना प्रभारी का कहना है कि बैटरी चोरी की बात अब तक सामने नहीं आई है। पूछताछ की जा रही है। इसके बाद नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।