- महाराष्ट्र की संस्कृतिक, परंपरा में महिला सशक्तिकरण का उल्लेख किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महाराष्ट्रीयन मित्र मंडल पटरी पार दुर्ग (Maharashtriya Mitra Mandal Patri Paar Durg) का 10वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। शिव मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से काय्रक्रम हुआ। मुख्य अतिथि दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव (Digvijay Mahavidyalaya Rajnandgaon) के संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ दिव्या देशपांडे थीं। विशिष्ट अतिथि शैलजा वाकणकर-सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षिका थीं और मंडल के वरिष्ठ सदस्य सम्मान के लिए दिनेश बुलबुले अतिथि थे।
ये खबर भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट केस: समय पर सीपीआर से बढ़ती है मरीज के जीवित रहने की उम्मीद
स्थापना दिवस कार्यक्रम सुबह महिलाओं और बच्चों के द्वारा रंगोली एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता (Rangoli and Drawing Competition) से शुरू हुआ। रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिता की समन्वयक शिल्पा देशपांडे थी। रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संध्या कोरड़े, शैलजा वाकणकर, वंदना गोखले थे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या देशपांडे, अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में गणेश वंदना कुमारी विधि चौरे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। माँ वीणा वादिनी के श्लोक बहुत ही मधुर आवाज में वंदना गोखले ने प्रस्तुत किए अतिथियों का स्वागत शमी के पुष्प पौधों से किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024
स्वागत भाषण महिला सदस्य संगीता इन्दूरकर ने किया। संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन एवं सामाजिक गतिविधियों पर संस्था के ऊर्जा वान अध्यक्ष सुबोध देशपांडे ने प्रस्तुत किया। संस्था का आय-व्यय का ब्यौरा मंडल कोषाध्यक्ष शिरीष वाकणकर की उपस्थिति में प्रफुल मंगल गिरी ने सबके समक्ष रखा। विशिष्ट अतिथि शैलजा वाकणकर ने सामाजिक संबंधों एवं संयुक्त परिवार पर विस्तृत जानकारी दी, जो काफी सराहनीय थी।
स्थापना दिवस की मुख्य अतिथि डॉ दिव्या देशपांडे ने अपने प्रखर उद्बोधन में महाराष्ट्र की विशेषता को अपने साहित्यिक, सामाजिक, आर्थिक, महापुरुषों के छोटे-छोटे उदाहरण के तौर पर महाराष्ट्र की संस्कृतिक परंपरा में महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल दी है।
ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच
इसके माध्यम से उन्होंने कुटुम्ब प्रयोजन पर अपने सारगर्भित विचारों से सबको ओतप्रोत करते हुए आज के दौर में भारत की महिमा और भारत विश्व गुरु बनने के लिए भरसक प्रयासों में छोटे-छोटे समाजों का भी अमूल्य योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल प्रबंधन की बढ़ती जा रही मुसीबत, BAKS Bokaro ने अब खेला ये दांव
इसके बाद पुरस्कार वितरण में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राखी बोकारे, द्वितीय स्थान सोनाली कोलते, तृतीय स्थान पर मेघा मोहरिल एवं बच्चों में ड्राइंग में प्रथम स्थान पर समर्थ बोकारे, द्वितीय स्थान अनामिका त्रिपाठी, तृतीय स्थान पर अनन्या और आरुषि मोहरिल थीं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड
वरिष्ठता के आधार पर यह सम्मान दिनेश बुलबुले का संस्था के सचिव अंकुश वासेकर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या देशपांडे को शाल श्री फल, स्मृति चिह्न, संस्था की महिला सदस्य माधवी बक्शी और शिल्पा देशपांडे, प्रीति डबीर द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच
विशिष्ट अतिथि शैलजा वाकणकर का सम्मान दीपिका देशमुख, श्यामला वासेकर, शिल्पा गोखले के द्वारा किया गया। साँस्कृतिक कार्यक्रम में कथक डांस की सुंदर प्रस्तुति लावण्या देशमुख को भी मुख्य अतिथि के द्वारा शमी पुष्प पौधा देकर सम्मानित किया गया। गोखले ब्रदर्स अरुण और शेखर, वंदना गोखले, स्वाति, संगीता, मनीषा, अथर्व, शुमान्शू रावणहत्ते के द्वारा सुंदर मन मुग्ध प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सोनाली कोलते ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध देशपांडे ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बीएसपी की बालिका टीम ने जीता रजत पदक
महाराष्ट्रीयन मित्र मंडल के दसवें स्थापना दिवस पर मंडल अध्यक्ष के द्वारा एक महिला शाखा बनाने की घोषणा की गई, जो समाज में अपनी संस्कृति और संस्कारों परंपराओं को आधुनिकता के दौर में कैसे प्रभावशाली ढंग से विकसित करना है, उस पर संकल्प लेकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में श्याम डबीर,अरुण गोखले, चंद्रकांत, प्रफुल्ल मंगल गिरी, चेतन, रवि, संजय वाकणकर एवं संस्था के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में क्रिकेट टूर्नामेंट, भिलाई स्टील प्लांट की टीम का ट्रायल 11 को