44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने झटके 16 पदक

44th National Veteran Athletics Championship 2025: Bhilai Steel Plant employees win 16 medals
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अनुभवी एथलीटों ने 44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अर्जित किए 16 पदक।
  • एसएमएस-2 के पूर्व कर्मचारी भीखू राम ने 70+ आयु वर्ग में ट्रिपल जंप तथा लंबी कूद में रजत पदक जीतकर संयंत्र का नाम रोशन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के छह अनुभवी एथलीटों ने कर्नाटक के मैसूर स्थित चामुंडी विहार स्टेडियम में 21 से 23 अप्रैल, 2025 तक आयोजित 44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संयंत्र और संस्था का गौरव बढ़ाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन वेटरन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेहत से घिनौना मज़ाक, सूअर चाट रहे थाली-प्लेट, आप करते हैं उसी में नाश्ता

इंजीनियरिंग एसोसिएट (एसपी-2) भगवत राम नेताम, जो एक प्रतिष्ठित मैराथन धावक भी हैं, ने 50+ आयु वर्ग में भाग लेते हुए 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 1500 मीटर की दौड़ों में रजत पदक तथा 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: 43वें बैच के SOT परिवार संग जब मिल-बैठे और फिर….

वहीं, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सीओ एवं सीसीडी–बैटरी इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) वीण कुमार चाफले ने 50+आयु वर्ग में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया व चार पदक अर्जित किए, जिनमें 100 मीटर हर्डल दौड़ में रजत, 200 मीटर हर्डल दौड़ में कांस्य, 4×100 मीटर रिले में रजत, तथा 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अर्जित किया। श्री चाफले पूर्व में भी पांच राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल

जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (सीओ एवं सीसीडी–बैटरी ऑपरेशंस) सुरेश कुमार ने 45+ आयु वर्ग में 500 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीतकर संयंत्र की उपलब्धियों में और वृद्धि की। साथ ही चिकित्सालय परिचारक (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं–जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र) ज्ञान सिंह, जिन्होंने 50+ आयु वर्ग में भाग लिया, ने भी अनुकरणीय एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में रजत, लंबी कूद में कांस्य, तथा 4×100 मीटर रिले में रजत पदक प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

पूर्व कर्मियों में, सीओ एवं सीसीडी विभाग के पूर्व कर्मचारी देवधर राम ठाकुर, जिन्होंने 65+ आयु वर्ग में भाग लिया, ने 5000 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किए। उन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य खेल अलंकरण सम्मान–2024 तथा शहीद विनोद चौबे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

एसएमएस-2 के पूर्व कर्मचारी भीखू राम ने 70+ आयु वर्ग में ट्रिपल जंप तथा लंबी कूद में रजत पदक जीतकर संयंत्र का नाम रोशन किया। उन्हें भी शहीद विनोद चौबे पुरस्कार समेत अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मानों से नवाजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम

इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधन, क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एससी एवं सीए) के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सेल-बीएसपी सामूहिक ने गर्व एवं प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सभी विजेता एथलीटों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

उल्लेखनीय है कि इन अनुभवी खिलाड़ियों के प्रेरक प्रदर्शन की सराहना मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) श्री तुलाराम बेहरा, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) दिलीप कुमार सामंतराय, पूर्व उप महाप्रबंधक (एससी एवं सीए) एस.आर. जाखड़, एनआईएस कोच (एससी एवं सीए) अनिरुद्ध, एनआईएस कोच शिव भंडारी, बास्केटबॉल कोच दामोदरन एवं हरीश पटेल ने भी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

छत्तीसगढ़ वेटरन एथलेटिक्स फेडरेशन (Chhattisgarh Veteran Athletics Federation) के सचिव नबी मोहम्मद तथा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सुनील नायर ने भी पदक विजेताओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए