- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त रायपुर (छ.ग.) के माध्यम से केंद्रीय रोजगार एवं श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को मांग पत्र भेजा गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 National Struggle Committee) पिछले कई वर्षों से ईपीएस 95 पेंशनरों के हित की लड़ाई लगातार लड़ रही है। हाल ही में 7 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में एक दिनी धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक लाख से अधिक लोग सम्मिलित हुए। 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक शृंखला अनशन भी चला।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए
केंद्रीय रोजगार एवं श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के आश्वासन के बाद अनशन को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया, उनके द्वारा उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस सकरात्मक पहल पेंशनरों के पक्ष में नहीं दिख रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा…
अध्यक्ष डीके बैनर्जी का कहना है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के क्षेत्रीय आयुक्त रायपुर (छ.ग.) के माध्यम से केंद्रीय रोजगार एवं श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को मांग पत्र भेजा गया है।
बड़ी आंदोलन कार्यवाही के पूर्व ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय किया, ताकि सरकार इसे गंभीरता से ले और मांगों पर ठोस पहल कर पेंशनरों को राहत प्रदान कर सके।
बीएसपी एक्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई, ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संघर्ष व मांगों को पूर्णता समर्थन करते हुए अपनी एकजुटता व्यक्त करती है और रोजगार व श्रम मंत्री और सरकार से मांग करती हैं कि सकारात्मक कदम उठाया जाए।
निम्न मांगों पर अतिशीघ्र सकारात्मक निर्णय ले सरकार
1. न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए।
2. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का ईमानदारी से त्वरित गति से निपटाना। जिन सदस्यों ने डिमांड लेटर के मुताबिक राशि जमा कर दी है, उनको तत्काल प्रभाव से उच्च पेंशन देने की शुरुआत की जाए।
3. लंबित पड़े हुए उच्च पेंशन के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करना।
4. “अंतर की राशि “को ब्याज सहित जमा करवा रहे हैं, तो एरियर्स की राशि में भी ब्याज दिया जाए।
5. डिमांड लेटर में संभावित उच्च पेंशन की राशि का विवरण दिया जाए।
6. विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने की प्रक्रिया शुरू करें।
7. सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) को चिकित्सीय सुविधा निःशुल्क दिया जाए।