Suchnaji

7 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, छत्तीसगढ़ में इतने ट्रांसजेंडर, पढ़िए मतदाताओं की कुंडली

7 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, छत्तीसगढ़ में इतने ट्रांसजेंडर, पढ़िए मतदाताओं की कुंडली
  • छत्तीसगढ़ में 17 प्रवासी भारतीय मतदाताओं (NRI) हैं। कुल दो करोड़, तीन लाख, 93 हजार, एक सौ 60 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अंशुल तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नवंबर की सात और 17 तारीख को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। दो चरण में वोटिंग होने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में करीब दो करोड़ तीन लाख मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम

इसमें सात लाख ऐसे युवा वोटर्स है जो पहली बार वोट डालेंगे। प्रदेश में कुल दो करोड़, तीन लाख, 93 हजार, एक सौ 60 वोटर्स है। गौरतलब है कि प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का आखिरी प्रकाशन बीते चार अक्टूबर को जारी किया गया था।

 ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: 10 करोड़ कैश, 90 लाख की शराब समेत 38.35 करोड़ का सामान जब्त

छत्तीसगढ़ में 17 प्रवासी भारतीय मतदाताओं (NRI) की संख्या है। जबकि प्रदेश में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं का आंकड़ा 6084 है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन के बाद 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 32 हजार नौ सौ 20 मतदाता नए जुड़े है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Senior State Basketball Competition: भिलाई स्टील प्लांट के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, महिला-पुरुष टीम में ये शामिल

प्रदेश में मतदाताओं का लिंगानुपात एक हजार 12 (1,012) है।  प्रदेश में 18 से 19 साल तक के प्रथम बार वोट डालने वाले वोटर्स की संख्या सात लाख 29 हजार दो सौ 67 है। जबकि प्रदेश में सौ साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का आंकड़ा दो हजार चार सौ 57 है। वहीं 17 एनआरआई मतदाता है।
दूसरे चरण के चुनाव की बात करें तो उसमें एक करोड़ 63 लाख 14 हजार चार सौ 79 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 81 लाख 72 हजार एक सौ 71 महिला वोटर्स है। जबकि पुरुष वोटर्स महिलाओं से कम है और पुरुषों का आंकड़ा 81 लाख 41 हजार छह सौ 24 है।

ये खबर भी पढ़ें : पानी वाले बाबा प्रेम प्रकाश पांडेय का नारा : झूठ-लूट की दुकान, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

दूसरे चरण में तृतीय लिंग समुदाय के वोटर्स छह सौ 84 है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो फेस में विधानसभा के चुनाव हो रहे है। दोनों ही चरणों की काउंटिंग तीन दिसंबर को सुबह से आरंभ हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117