Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे 7 अधिकारी, BSP OA दे रहा विदाई

  • मार्च माह में 7 सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से मार्च में रिटायर होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) विदाई देने जा रहा है। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 23 मार्च को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए मार्च माह में 7 सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

उन्होंने बताया कि एक नई परम्परा की शुरूवात करते हुए पिछले वर्ष में भिलाई इस्पात संयंत्र में शामिल होने वाले जेओ-2022 बैच का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था। गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछले कुछ महीनों में बीएसपी ज्वाइन करने वाले एमटीटीस् का इस कार्यक्रम में स्वागत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में अमलेन्द्र कुमार पाण्डेय-एजीएम (सीईडी), सूर्यकांत फटींग-एजीएम (टीएंडडी), मनोज पाटिल-सीनियर मैनेजर (डब्ल्यूएमडी), अमियो कुमार घोष-सीनियर मैनेजर (आरएसएम), दयाराम अग्रवाल-सीनियर मैनेजर (ईएमडी), सतीश वी. पेठकर-सीनियर मैनेजर (मेकेनिकल सर्विसेस), रविन्द्र कुमार महाराणा-सीनियर मैनेजर (पर्सनल) शामिल हैं। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा