- अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्ट्रक्चरल शॉप के वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) के इतिहास में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा पहली बार बॉक्सन वेगन बॉडी (Boxen Vegan Body) के फेब्रिकेशन (Fabrication) का कार्य स्ट्रक्चरल शॉप (Structural Shop) के द्वारा किया गया। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर इसका फ्लैग ऑफ किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के स्कूल में हादसा, 10 फीट ऊंचाई से गिरा वेल्डर
ज्ञातव्य हो कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के यातायात विभाग में बॉक्सन वेगन बॉडी (Boxen Vegan Body) का उपयोग हार्ड कोक लोडिंग, एल डी स्लैग लोडिंग (LD Slag Loading) तथा सिंटर लोडिंग (Sinter Loading) के लिए किया जाता है तथा वर्तमान में इसकी कमी के कारण सुचारु रूप से कार्य संचालन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
कोल इंडिया में 85000 बोनस, सेल में क्यों नहीं? बोकारो के कर्मचारी उतरे सड़क पर
बाजार में एक बॉक्सन वेगन बॉडी (Boxen Vegan Body) की कीमत लगभग तीस से पैंतीस लाख रुपये के आसपास है जबकि स्ट्रक्चरल शॉप (Structural Shop) में एक बॉक्सन वेगन बॉडी बनाने में लगभग आठ लाख रुपये मात्र का ही खर्च लगा है।
इस प्रकार अपने आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर स्ट्रक्चरल शॉप (Structural Shop) ने लाखों रुपये तथा समय की बचत की है।
स्ट्रक्चरल शॉप (Structural Shop) के महाप्रबंधक जेएन हांसदा के कुशल मार्गदर्शन में कुमार केशवेंद्र (प्रबंधक), संजीव कुमार झा (सहायक प्रबंधक) कपूर रंजन (ऑपरेटिव) की टीम ने अपने कड़ी मेहनत तथा तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर पहला बॉक्सन वेगन बॉडी के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्ट्रक्चरल शॉप के वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।
मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जेवी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) एके झा, पीपी सिंह, महाप्रबंधक (आई.एम.एफ.) तथा शॉप्स विभाग के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण की उपस्थिति में झंडी दिखाई गई।