- आप प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में 11 लोगों के नाम है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) बड़े दमखम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस तीसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम है।
इसमें छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आप ने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। गृहमंत्री के इलाके से भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी दो और लिस्ट जारी कर चुकी है। अब तक आप द्वारा कुल 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।
गृहमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में
आप प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में 11 लोगों के नाम है। इसमें बैकुंठपुर से डॉ.आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जयवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेन्द्र भवानी को प्रत्याशी बनाया गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव को बीजेपी द्वारा मुंगेली जिले की लोरमी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से विधायक है।
ऐसी उम्मीद है कि वे पुन: दुर्ग ग्रामीण से ही चुनाव लगेंगे। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशियों की एक भी सूची अब तक जारी नहीं हुई है।
दो अक्टूबर को जारी हुई थी दूसरी लिस्ट
पार्टी द्वारा दो अक्टूबर को 12 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। इसमें प्रतापपुर से राजा राम श्याम, सारंगढ़ से देव प्रसाद कोसले, खरसिया से विजय जयसवाल, कोटा से पंकज जैम्स, बिल्हा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ.उज्ज्वला, मस्तूरी से धरम दास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संतराम सलाम, केशकाल से जुगलकिशोर बौद्ध, चित्रकूट से बी.राम.मंडावी के नामों की घोषणा की गई थी।
नौ नामों की पहली लिस्ट हुई थी जारी
वहीं, इससे पहले नौ नामों की पहली लिस्ट पूर्व में जारी की गई थी। इसके हिसाब से भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी, दंतेवाडा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजा राम लकड़ा, कवर्धा से खडगराज सिंह, भटगांव से सुरेन्द्र गुप्ता, कुनकुरी से लेओस मिंज के रूप में पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है।