Bhilai Steel Plant का ये नया TMT मचाएगा धूम, लगेगा समुद्र तट के प्रोजेक्ट में

  • पुराने वायर रॉड मिल से पहली बार टीएमटी-8 मि.मी. एफई-550डी (TMT-8mm, Fe -550 D) का एक नया उत्पाद विकसित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने बाज़ार में ग्राहकों की मांग को देखते हुए वायर रॉड मिल (Wire Rod Mill) विभाग में नया उत्पाद टीएमटी एफई-550डी (TMT Fe550D) विकसित किया है। यह उत्पाद मुंबई की तटीय परियोजना में उपयोगी साबित होगा।

सेल (SAIL)-बीएसपी (BSP) की टीम ने सितंबर में मुंबई के ग्राहक परिसर का दौरा किया। इस दौरान ग्राहकों द्वारा यह इच्छा व्यक्त की गई कि यदि संभव हो तो वायर रॉड मिल को टीएमटी एफई 550डी (TMT Fe550D) वायर रॉड का उत्पादन करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बिल्कुल बदल सकता है बोनस फॉर्मूला, खाते में और पैसा आना संभव…

ग्राहकों की इस आवश्यकता को देखते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 अक्टूबर को सी-स्ट्रैंड में पुराने वायर रॉड मिल (Wire Rod Mill) से पहली बार टीएमटी-8 मि.मी. एफई-550डी (TMT-8mm, Fe -550 D) का एक नया उत्पाद विकसित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट और प्लेट मिल ने दैनिक उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड

इसके लिए, एसएमएस-3 में कार्बन और मैंगनीज के उन्नत रसायन के साथ आवश्यक तापमान प्रदान किया गया। इस सामग्री के साथ डाले गए इनपुट बिलेट्स टीएमटी बार को मौजूदा टीएमटी जल मापदंडों के साथ आवश्यक क्षमता और इष्टतम लचीलापन प्राप्त करने में सहायक होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर जूम मीटिंग, संजीवा रेड्‌डी ने डीपी का खटखटाया दरवाजा, हड़ताल की आई बात

रोलिंग पैरामीटर जैसे भट्ठी का तापमान, लेइंग हेड तापमान, जल-शमन मापदंड और संख्या रोलिंग के दौरान कॉइल्स के सिरों में हॉट टर्न्स की कड़ाई से निगरानी की गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कर्मचारियों की झोली में आएगा 10 रुपए का Cadbury Chocolate और अधिकतम 3300 इंसेंटिव

पहले 3 कॉइल के ऑनलाइन नमूने लिए गए एवं यांत्रिक परीक्षण के लिए भेजा गया। जिसके ऑनलाइन परिणाम आवश्यक मूल्य से कुछ अधिक थे इसलिए शमन मापदंडों में आवश्यक समंजन किये गए। आवश्यक यांत्रिक गुणों के साथ 1477 टन टीएमटी एफई-550डी के उत्पादन हेतु विकसित गुणवत्ता को अगले 2 दिनों के लिए सी-स्ट्रैंड में सफलतापूर्वक रोल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

इस सामग्री का उपयोग ग्राहक द्वारा चल रही मुंबई तटीय सड़क परियोजना में किया जाएगा। यह उत्पाद बेस ग्रेड एफई-500डी की तुलना में अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने में भी सहायता करेगा।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

इस नए उत्पाद को विकसित करने के कार्य  का निष्पादन मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) एमके गोयल के कुशल नेतृत्व में महाप्रबंधक (ओपीआर) एनके. खरे और उनकी वायर रॉड मिल की टीम द्वारा कार्यान्वित किया गया।

SAIL Bonus Breaking News: नाराजगी मिटाने कर्मचारियों के खाते में बोनस आना शुरू, ट्रेनीज़ को मिली ये रकम

इस टीम में महाप्रबंधक (मैकेनिकल) एम. हुसैन, महाप्रबंधक (ई, सी एंड एस) अनुपमा कुमारी, प्रबंधक (आरसीएल) एस. पाणिग्रही और सहायक प्रबंधक (आरसीएल) जी सुरेश का इस नए उत्पाद के विकास में सक्रिय रूप से योगदान रहा|

Super Exclusive News: सेल Bonus तय, नियमित कर्मचारियों को 23 हजार और ट्रेनीज को 18063 रुपए बोनस शुक्रवार शाम तक आएगा खाते में