- दुर्ग से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पाण्डेय ने भी आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में भी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का दौर जारी है। जिला कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचकर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया। इसमें दुर्ग शहर, वैशाली नगर विधानसभा सीट के साथ ही अहिवारा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया।
गुरुवार को दुर्ग में कांग्रेस के तीन अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें दुर्ग शहर के वर्तमान विधानसभा और क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण वोरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शहर के वैशाली नगर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने भी अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया।
इसी तरह दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर और अहिवारा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल कोसरे से भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
साथ ही दुर्ग से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पाण्डेय ने भी आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने शाम तक प्रत्याशी कलेक्टोरेट पहुँचते रहेंगे। फिलहाल प्रत्याशियों के पास नामांकन पत्र दाखिल करने 30 अक्टूबर तक समय दिया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आगामी नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश में दो चरण में चुनाव सम्पन्न होगा। पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा।
प्रदेश में प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन में बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सात जिलों जिसमें कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव जिले की सभी 12 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर जूम मीटिंग, संजीवा रेड्डी ने डीपी का खटखटाया दरवाजा, हड़ताल की आई बात
साथ ही दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले की आठ विधानसभा में चुनाव होने है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: हायर पेंशन की चिंता, EPFO का छुपा एजेंडा…! उठा सवालों का झंडा
इस तरह सात नवंबर को कुल 20 विधानसभा में चुनाव होने है। जबकि प्रदेश में दूसरी चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। इस दिन दुर्ग संभाग की बची हुई 12 सीटों के साथ ही रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की कुल 70 सीटों को वोट डाले जाएंगे।