- कांग्रेसियों ने दावा किया कि टाउनशिप में अच्छा रुझान रहा। सेक्टर-5, सेक्टर-6, सेक्टर-7 और सेक्टर-2, खुर्सीपार में बढ़त रहेगी।
अज़मत अली, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) की सुबह हैरान करने वाली थी। मतदान की अगली सुबह 8 बजे ही उठ गए। जबकि रात 2 बजे के बाद ही सोए थे। चुनावी थकान से राहत मिलते ही परिवार के सदस्यों ने लंबे समय के बाद एक साथ नाश्ता किया। ममता की छांव में बीवी और बहन के साथ पोहा का दौर चला। और चाय की चुस्की।
घड़ी की सुई करीब 9.30 तक पहुंच चुकी थी। पूरा परिवार एक साथ बैठा था। सेक्टर-5 स्थित आवास पर विधायक कार्यकर्ताओं से दूर परिवार के साथ बैठे थे। Suchnaji.com पहुंचा। विधायक का दरवाजा खुला और सामने बैठीं माता जी पहचान गईं।
मुझे देखकर विधायक की माताजी बोलीं, मैं पहचान गई। पिछली बार हाउसिंग बोर्ड वाले घर पर आए थे बाबू। विधायक का रिजल्ट आने के बाद सबका इंटरव्यू लेने।
नाश्ता खत्म हुआ भी न था कि एक चेयर मेरे लिए लग गई। बीएसपी एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत बड़ी बहन एक प्लेट पोहा मेरे लिए भी लेकर आईं। इस बीच चुनावी गुफ्तुगू थमी नहीं थी। बहन अपने फीडबैक को साझा कर रही थीं। बीवी खामोशी से सबकी बातें सुन रही थीं। मां की ममता बेटे को निहारती रही। सबकी बातों को सुनकर ईश्वर का शुक्रिया और जनता का आभार व्यक्त किया।
बतकही के बीच पांडेय का भी जिक्र हुआ। भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (BJP candidate Prem Prakash Pandey) से छावनी में हुई मुलाकात और व्यवहार को लेकर अच्छी-अच्छी बातें की गई। पहले और अब में बदलाव का असर दिखा।
सूचनाजी.कॉम का सवाल शुरू होता, इससे पहले ही विधायक जी ने दनादन सवाल दागना शुरू कर दिया। उल्टे मुझसे ही फीडबैक और अपनी नजरों से देखे माहौल की जानकारी लेनी शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें : सीजी चुनाव 2023 में पहली बार डाला वोट, लग सकती है कइयों को चोट
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के करीब 70 प्रतिशत अधिकारियों का वोट पांडेय जी की तरफ जाने की खबर का जिक्र हुआ। ट्रेड यूनियन और कर्मचारियों का भरपूर साथ मिलने, खुर्सीपार में तेलुगू समाज, उडिया समाज, मुस्लिम समाज, छत्तीसगढ़ी का पूरा सहयोग वोट के रूप में मिलने की बात विधायक ने कही।
बातचीत चल रही थी कि एक सामाजिक संगठन के करीब 10 से 12 लोग पहुंचे। घर-परिवार का पूरा वोट पंजे पर गिरने की बात कही। मां, बीवी और बहन को इस बात की खुशी थी कि देवेंद्र यादव चुनाव जीतने जा रहे हैं, क्योंकि सबका फीडबैक कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा था।
इसी बीच हाउस लीज संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र परगनिहा पहुंचे। चेहरे पर मुस्कान पूरी दास्तां बयां कर रही थी। विधायक ने परगनिहा जी का चरण स्पर्श किया। खुशी के माहौल में परगनिहा जी ने दावा किया कि टाउनशिप में अच्छा रुझान रहा। खुर्सीपार, सेक्टर-5, सेक्टर-6, सेक्टर-7 और सेक्टर-2 में बढ़त रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा
विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन चिंता की कोई ऐसी लकीर नहीं दिखी, जिससे यह कहा जाए कि वह संशय की स्थिति में हैं। बार-बार यही बोल रहे थे कि काम किया है।
जनता से अच्छा व्यवहार रहा और लगातार जनता के बीच मौजूद था। मोहल्ले-मोहल्ले से लोग खुद फीडबैक दे रहे हैं कि कांग्रेस को अच्छा वोट पड़ा है। इसलिए ईश्वर पर यकीन है कि जीत का डंका बजेगा। घर के अंदर चुनावी बतकही जारी थी, बाहर विधायक का बेटा मम्मी की कार के पास खेलने में मस्त रहा।