Bhilai Steel Plant: CISF के पहरे में RFID के लिए कार्मिकों की खींच रहे फोटो, BWU ने निकाली भड़ास

  • करीब ढाई माह तक फोटो खींचने की प्रक्रिया चलेगी। कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, बिल्डिंग नंबर 2 आदि में फोटो खींची जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक से करने की दिशा में शुरुआत कर दी गई है। आरएफआइडी के लिए फोटो खींचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai: PM मोदी और 50 हजार छत्तीसगढ़ियों के सामने CM-मंत्री लेंगे शपथ

बीएसपी के 5 स्थानों पर सेंटर बनाया गया है, जहां अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूरों की फोटो खींची जा रही है। खास बात यह है कि सीआइएसएफ के पहरे में पूरा कार्य हो रहा है ताकि किसी तरह का हंगामा न हो सके।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों के लिए मॉडल इस्पात क्लब, सेक्टर-4 व 7 की बदलेगी सूरत

करीब ढाई माह तक फोटो खींचने की प्रक्रिया चलेगी। कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, बिल्डिंग नंबर 2 आदि में फोटो खींची जा रही है। ब्लासट फर्नेस के कर्मचारियों के लिए Face Recognization पंजीयन करने का कार्य वर्क्स बिल्डिंग-8 के कमरे नंबर 117, प्रथम तल में शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। ठेका श्रमिक पंजीयन के लिए अपने साथ आधार कार्ड एवं गेटपास अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में 17 को मजदूर कन्वेंशन, संयुक्त यूनियन ने फिर ललकारा

बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में शाम को बैठक

इधर-प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ घेराबंदी की जा रही है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की शाम 6:30 बजे बैठक रखी गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र में फेस रीडिंग एवं बायोमेट्रिक के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर विस्तार से निर्णायक चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  मैत्रीबाग में कदम रखते ही पहले आत्मनिर्भर भारत संग सेल्फी, फिर कीजिए शेरों का दीदार

बोनस, एरियर और सेफ्टी पर पहले कीजिए बात

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में एक श्रमिक की दुर्घटना से मौत होने के बावजूद प्रबंधन के पास सेफ्टी समिति की बैठक करने का समय नहीं है। 39 महीने के एरियर के मुद्दे पर भी बैठक नहीं की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: Classical Singing और डांस देखना है तो कला मंदिर आइए

हॉस्पिटल, आवास, संयंत्र के अंदर कैंटीन, रेस्ट रूम, शौचालय निर्माण पर किसी प्रकार का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। परंतु एक निजी कंपनी को लाभ की दृष्टि से सारे यूनियन के विरोध के बावजूद बायोमेट्रिक आरएफआई लगाने की दिशा में तत्परता दिखाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai: PM मोदी और 50 हजार छत्तीसगढ़ियों के सामने CM-मंत्री लेंगे शपथ

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) एवं अन्य यूनियन ने बार-बार प्रबंधन से अनुरोध किया था कि पहले कर्मियों की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा कर उसका समाधान करें, उसके उपरांत आरएफआईडी पर चर्चा कर आम सहमति बनाएं, पर प्रबंधन कर्मियों की भावनाओं को अपनी हटधार्मिता के सामने दरकिनार कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  रिसाली चौपाटी खाली कराने पहुंचा BSP, कब्जेदारों-पार्षदों का बवाल,चाइना मार्केट से हटेंगी दुकानें