- क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा “नेशनल कन्वेशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2023″का आयोजन नागपुर में किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी के महाकुंभ के नागपुर में “क्यूसीएफआई बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड (QCFI Best Director Award)” घोषणा की गई। भिलाई चेप्टर के सचिव, क्यूसीएफआई के चार बार के डायरेक्टर तथा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जीपी सिंह को प्रथम “क्यूसीएफआई बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड” से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
इस घोषणा के साथ ही क्वालिटी सर्कल (Quality Circle) प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। यह पुरस्कार नागपूर मे आयोजित एक गरिमामय समारोह मे के प्रेसीडेंट अविनाश मिश्र एवं भारत के क्वालिटी गुरु व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(क्यूसीएफआई) डीके श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग 20 जनवरी को फाइनल, क्या-कुछ होगा भी…
विदित हो की क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा “नेशनल कन्वेशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2023 (National Convention on Quality Concepts-2023)” का आयोजन 4 से 7 जनवरी 2024 के मध्य नागपुर में किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : पूर्व DRM सतीश कुमार होंगे रेलवे बोर्ड के सदस्य, संभाला पदभार
क्वालिटी कन्सेप्टस के इस महाकुम्भ मे देशभर के 650 से अधिक संस्थान के लगभग 2200 से अधिक क्वालिटी कन्सेप्टस टीमे तथा 12,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।विदित हो कि क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसके पूरे देश में 35 चेप्टर्स संचालित है।
इस राष्ट्रीय संस्थान का संचालन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के 22 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा किया जाता है। उल्लेखनीय है कि इन 22 डायरेक्टर्स के योगदान का मूल्यांकन करते हुए क्यूसीएफआई ने इस वर्ष से एक नए पुरस्कार “बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड” प्रदान करने का निर्णय लिया है।
“क्यूसीएफआई बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड” हेतु निर्धारित मूल्यांकन पद्धति के तहत जीपी सिंह के योगदान का आकलन किया गया। श्री जी पी सिंह अपने इनोवेटिव कार्यों के लिए जाने जाते हैं। जीपी सिंह ने क्यूसीएफआई में कई नई परम्पराओं को जन्म देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री सिंह ने क्यूसीएफआई में पहली बार सेफ्टी सर्कल जैसे नये कॉन्सेप्ट के निर्माण तथा इसके क्रियान्वयन में अहम भूमिका अदा किया है।
जीपी सिंह ने जहां अपने कुशल नेतृत्व से भिलाई चेप्टर को एक नई ऊँचाई प्रदान की है। वहीं, भुवनेश्वर चेप्टर के स्थापना तथा नागपुर चेप्टर के रिवाइवल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
उन्होंने चीन तथा जापान में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्कल (International Convention on Quality Control Circle) (आईसीक्यूसीसी) में भी प्रतिभागिता की है। जीपी सिंह के नाम 06 पेटेंट तथा 03 कॉपीराइट होने के साथ ही उन्हें सृजनात्मक कार्यों के लिए चार बार राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है एवं उन्हें मोस्ट इनोवेटिव मैनेजर के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य
जीपी सिंह के बेस्ट डायरेक्टर एवार्ड से सम्मानित होने पर क्यूसीएफआई भिलाई चेप्टर के चेयरमैन केके सिंह, कोषाध्यक्ष वी के चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी एस के त्रिवेदी, पीआरओ सत्यवान नायक, भुवनेश्वर चेप्टर के चेयरमैन एसएस मोहंती, सचिव राम शंकर दास सहित विभिन्न चैप्टर के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।