बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2024: पढ़िए चुनावी मुद्दे और अधिकारियों के फायदे की बात

  • बीएसएल के सभी अधिकारियों को कार्यालय के नए फर्नीचर और कंप्यूटर का प्रावधान।  

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2024 के लिए मतदान रविवार को है। बीएसएल के टाउनशिप से लेकर प्लांट तक चुनावी सरगर्मी तेज है। प्रचार प्रसार का अभियान थमा नहीं है। उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रवि भूषण, एके सिंह, महासचिव पद पर अजय पांडेय व मंतोष सिंह और कोषाध्यक्ष उम्मीदवार भप्पी कुमार व वीएस नारायण के बीच मुकाबला है। रवि भूषण और अजय पांडेय पैनल ने चुनावी एजेंडा और अपनी मंशा को जाहिर किया है। आइए, पढ़ते हैं किन-किन बिंदुओं पर चुनाव लड़ा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार

SEFI के साथ मिलकर हल होने वाले मुद्दे

1. सेल में एकसमान अवकाश को सही मायने में लागू करना। सेल की सभी इकाइयों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी या समकक्ष मौद्रिक लाभ का कार्यान्वयन।

2. आकस्मिक व्यय में वृद्धि। (रात्रि पाली भत्ता)

3. मोबाइल प्रतिपूर्ति राशि में वृद्धि।

ये खबर भी पढ़ें :  राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट: NPS को लेकर बड़ी खबर, संशोधन Notified

4. सेल अधिकारियों के लिए कार्य-जीवन संतुलन, सप्ताह में पांच दिन कार्य।

5. वेतन विसंगति का समाधान।

6. जेओ बैचों के लिए परिवीक्षा अवधि में कमी।

ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा

7. नवीन अधिकारी पदोन्नति नीति में संशोधन

8. एचआरए की बहाली

9. 11 माह के पर्क (द्वितीय पीआरसी) का बकाया भुगतान।

ये खबर भी पढ़ें :EPFO की ताजा रिपोर्ट: एक महीने में बने 8.41 लाख नए सदस्य, पढ़िए आंकड़े

10. कार्यकारी के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन की शुरूआत।

11. अन्य सीपीएसईज़ के अनुरूप रोटेटिंग ड्यूटी भत्ता।

13. वर्ष 2018-19 के लिए वृद्धिशील लाभ पर पीआरपी का भुगतान (वृद्धिशील लाभ का 2%)।

14. दोपहिया/कार/गृह ऋण की बहाली

ये खबर भी पढ़ें :BSP ठेका श्रमिकों के बच्चे पाएंगे उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार तक, प्रोत्साहन मेरिट अवार्ड के लिए कीजिए आवेदन

अजय पांडेय गुट की प्राथमिकताएं: स्थानीय मुद्दे

15. बीएसएल के सभी अधिकारियों को कार्यालय के नए फर्नीचर और कंप्यूटर का प्रावधान।

16. रोगी की इच्छा के अनुसार बीजीएच से परेशानी मुक्त रेफरल।

17. डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली के अनुरूप बीजीएच में डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान दें,  Sodexo Card पर आई बड़ी खबर

18. निश्चित समय-ओपीडी में अधिकारियों के लिए स्लॉट।

19. टाउनशिप और बीजीएच/टीए में सुविधाओं के लिए पूर्व-निर्धारित समय-सीमा तय करना। समय सीमा समाप्त होने के बाद, अधिकारियों को प्रतिपूर्ति के आधार पर खुले बाजार से सुविधा प्राप्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

20. बीएसएल के निजी विद्यालयों में बीएसएल अधिकारी वार्ड के लिए कोटा निर्धारित। शहर यानी डीपीएस, चिन्मय, जेवियर्स आदि।

ये खबर भी पढ़ें : अब ऑनलाइन होगी बोकारो स्टील सिटी के खाली मैदान की बुकिंग

21. शहर एवं सेक्टर क्षेत्रों में मवेशियों की आवाजाही पर प्रतिबंध।

22. बी टाइप क्वार्टर आवंटन के लिए ई5 ग्रेड के अधिकारियों की पात्रता में विस्तार।

23. बीएसएल के सभी अधिकारियों के लिए आधिकारिक मनोरंजन व्यय की प्रतिपूर्ति।

24. सेक्टरों की सुरक्षा में सुधार।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट ने आस्ट्रिया की कंपनी से किया MOU साइन, पढ़िए बड़ी वजह

25. सेल की अन्य सहयोगी इकाइयों के अनुरूप पीपी2 पर पीएफ राशि का भुगतान।

26. आय की सीमा में वृद्धि के मामले में।

27. सभी कार्यकारी क्वार्टरों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट

28. बोकारो क्लब में बाहरी मेहमानों के लिए कमरों की कमी जैसे कुछ ढांचागत विकास की कमी को दूर करके अन्य राष्ट्रव्यापी क्लबों के साथ बोकारो क्लब का जुड़ाव बढ़ाना। गठजोड़ बढ़ने से अधिकारियों को उनकी निजी यात्राओं के दौरान अच्छे आवास की सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर-रांची डायरेक्ट विमान सेवा के लिए SEFI ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखी चिट्‌ठी

रवि भूषण  ने कहा-हमारी जिम्मेदारी

-समूह व्यक्तिगत दुर्घटना नीति

-आरएसपी के अनुरूप समूह सुरक्षा योजना।

-समूह बीमा.

ये खबर भी पढ़ें : BSP Workers Union की पहल पर मॉड्यूल की व्यवस्था, कीजिए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी सी-ऑफ का आवेदन

-युवा और गतिशील अधिकारियों (महिला अधिकारियों सहित) की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एसईएफआई दिशानिर्देशों के अनुरूप बीएसओए के संविधान में संशोधन।

-बीएसओए वेबसाइट का विकास और बीएसओए गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग।

-बीएसओए के अगले चुनाव और उसके बाद के चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग के लिए मॉड्यूल का विकास। इससे संसाधनों का अधिकतम उपयोग, पारदर्शी प्रणाली और तेजी से चुनाव संचालन सुनिश्चित होगा।

-राउरकेला क्लब की तर्ज पर बोकारो क्लब द्वारा प्लांट के अंदर लंच और डिनर की डिलीवरी का प्रावधान।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में पहली बार मार्च में आएगा पैसा