Bhilai Steel Plant: कोक ओवन के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

  • सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करने रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में शिरोमणी पुरस्कार योजना (Shiromani Award Scheme) के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को हर महीने 1 हजार से ज्यादा का नुकसान, Bhilai BMS 6 को घेरेगी बोरिया गेट

इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 6 मार्च 2024 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरूण कनरार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस: Bhilai Steel Plant ने दोहराया सुरक्षा का मंत्र, लगी गब्बर की पाठशाला, सबने खाई कसम

समारोह में माह फरवरी 2024 के लिए मास्टर ऑपरेटर (बैटरी ऑपरेशन) प्रभुलाल तथा मास्टर टेक्नीशियन (सीआरजी-मैकेनिकल) भरत कुमार सिन्हा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह 2024: प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में लगा सेफ्टी मेला, कर्मचारियों-ठेका मजदूरों ने जीता पुरस्कार

तरूण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करने रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि होंगे BWU के अतिरिक्त महासचिव  टी. डीलेश्वर राव

इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अतुल गोस्वामी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) केएस ठाकुर, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एसके पंचभाई, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीएम राजेन्द्र कुमार तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीओसीसीडी) अतीफ अहमद उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी एम तन्मई द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक