- भिलाई इस्पात संयंत्र में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। “ईएसजी उत्कृष्टता के लिए नेतृत्व पर ध्यान” विषय पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC स्थापना से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य पार
समारोह का उद्घाटन उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, दुर्ग) आशुतोष पांडे ने कार्यपालक निदेषक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेषक (माइंस) बीके गिरि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एम एंड एचएस) डॉ रवींद्रनाथ एम, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएंडयू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) प्रवीण राय भल्ला तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, ओए और यूनियन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत विजेताओं को बधाई
इस अवसर पर संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित संयंत्रकर्मी तथा बड़ी संख्या में पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।
विभिन्न सुरक्षा गतिविधियों के लिए सम्मानित और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत विजेताओं को बधाई देते हुए, उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, दुर्ग) आशुतोष पाण्डेय ने संयंत्र बिरादरी को कार्यस्थल और जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि सभी विभागों और कर्मचारियों के बीच अच्छा समन्वय और सहयोग दुर्घटना मुक्त उत्पादन प्राप्त करने की कुंजी है।
ईडी वर्क्स अंजनी कुमार बोले…
कार्यपालक निदेषक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाष डाला और विभागों को अपने विभागीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह और सुरक्षा माह 2024 के तहत विभिन्न सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए उनकी सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा
उन्होंने कहा इस 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर, मैं सभी से अपील करता हूं कि संयंत्र और अपने घरों में हमेशा सुरक्षित और व्यवस्थित काम करने की भावना बनाए रखने और अपने सहकर्मियों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अपने जीवन और कार्य में सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहें।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर
‘जीरो हार्म’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का आग्रह
प्रारंभ में प्रवीण राय भल्ला ने अतिथियों का स्वागत किया और सुरक्षा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और पूरे भिलाई बिरादरी से ‘जीरो हार्म’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का आग्रह किया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग
इन्हें मिला खास पुरस्कार
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्युत सुरक्षा मानक पुस्तिका के हिंदी संस्करण तथा सुरक्षा मानकों पर आधारित एक काव्य संग्रह का विमोचन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : RFID के खिलाफ SAIL Bokaro Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर, हंगामा
सुरक्षा कैलेंडर और पोस्टर डिजाइन, सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सुरक्षा अनुकरणीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ जेडएसओ और डीएसओ पुरस्कार, नियर-मिस रिपोर्टिंग पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी वारियर पुरस्कार आदि सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं और श्रेणियों में विभागों व संयंत्रकर्मियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कैपिटल रिपेयर के लिए प्लेट मिल को विशेष पुरस्कार
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा का पालन करते हुए अब तक की सबसे लंबी 42-दिवसीय कैपिटल रिपेयर को पूरा करने के लिए संयंत्र के प्लेट मिल विभाग को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों को सबसे लंबे दुर्घटना-मुक्त कार्य दिवस, बेस्ट एक्सीडेंट रिडक्षन एंड सस्टेनेंस अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग पुरस्कार और क्रॉस-फंक्शनल टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
‘गब्बर की पाठशाला’ और सुरक्षा शपथ
इस अवसर पर ‘गब्बर की पाठशाला’ नामक एक रोचक नाटक और सुरक्षा गीतों का भी मंचन किया गया।
महाप्रबंधक (एसईडी) डॉ एआर सोनटके और सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) शोवन घोष द्वारा पुरस्कृत संयंत्र कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों के प्रदर्शन को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शोवन घोष ने सुरक्षा शपथ दिलाई।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन, EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट
सहायक प्रबंधक (एसईडी) जी गौतमन, और. सुमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एसके अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ।