- भिलाई इस्पात मजदूर संघ भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी महिला कर्मियों का करेगा सम्मान। अस्पताल, टाउनशिप, स्कूल पर फोकस।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Workers Union Bhilai Steel Plant) में कार्यरत सभी महिला कर्मियों का सम्मान करेगा। भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन की आवश्यक बैठक सेक्टर 6 कार्यालय में आयोजित की गई, जहां इसकी तैयारियों पर चर्चा की गई।
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संयंत्र में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सम्मान यूनियन के सदस्य एवं पदाधिकारी उनके कार्य स्थल पर जाकर करेंगे। महिला कर्मचारियों का सम्मान सेक्टर 9 अस्पताल, टाउनशिप के सभी स्कूलों में महिला शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महामंत्री चन्ना केशवलू, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, सन्नी ईप्पन, जगजीत सिंह, राजीव सिंह, भागीरथी चन्द्राकर, चन्द्रकांत पटेल, मृगेंद्र कुमार, उमेश मिश्रा, सुरेंद्र चौहान, भूपेन्द्र बंजारे, वेंकट रमैया, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, अरविंद कुमार सिंह, नागराजू, संजय कुमार साकुरे, अशोक कुमार, नवनीत हरदेल, अनिल बिसेन, राजेंद्र ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल, घनशयाम साहू, ईश्वर साहू, राम कुमार साहू, प्रशांत शीर सागर उपस्थित थे।