भिलाई स्टील प्लांट का तोहफा, सिविक सेंटर में बना नया सब स्टेशन

  • आयकर कार्यालय के पास स्थित 500 केवीए के सबस्टेशन में 100 प्रतिषत लोड के कारण अक्सर ब्रेकडाउन और केबल बर्नआउट का खतरा लगा रहता था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के तहत संचालित टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट (टीईईडी) (Town Engineering Electrical Department (TEED)) के एचटी और एलटी समूह ने संयुक्त रूप से मिलकर न्यू सिविक सेंटर में एक नया 315 केवीए के सबस्टेशन स्थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

आयकर कार्यालय के पास स्थित 500 केवीए के सबस्टेशन में 100 प्रतिषत लोड के कारण अक्सर ब्रेकडाउन और केबल बर्नआउट का खतरा लगा रहता था। इन परिस्थितियों को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आंतरिक संसाधनों के माध्यम ये इस नये सबस्टेषन की स्थापना की गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Chapter of Cost Accountants: बजट, ऑडिट असेसमेंट, अप्रत्यक्ष करों में कारण बताओ नोटिस, इंडस्ट्री और AI पर महामंथन

नए सबस्टेशन को बनाने और कमिशनिंग का कार्य 3 महीने में पूरा हुआ। इस कार्य में पूरा करने में सहायक प्रबंधक जेपी पांडे व रणबीर पुन्न, वरिष्ठ प्रबंधक पीएस सिदार व दिनेश वर्मा, उप प्रबंधक नंद किशोर, चार्जमेन कम मास्टर टेक्नीशियन ई वी सुनील, सीनियर टेक्नीशियन बी एस ठाकुर, मोहम्मद एम. व सुब्रमणि तथा ठेका श्रमिक शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: कर्मचारियों-ठेका मजदूरों के बीच पहुंचे CGM-GM संग कई अफसर, हड़ताल की आई बात