Bhilai Township में सड़क हादसा, 3 जख्मी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में सड़क हादसा हो गया है। सड़क निर्माण कार्य में लगीं दो महिला मजदूरों समेत बाइक सवार युवक जख्मी हो गए हैं। सेक्टर 10 चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक स्लिप कर गई, जिसकी चपेट में सड़क निर्माण कार्य में लगीं महिलाएं आ गईं।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग का समय तय

सड़क मरम्मत के कार्य के लिए घेराबंदी की गई थी। लाल कपड़े से निशान तक लगाया गया था। बाइक सवार युवक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया। राहगीरों की खबर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय ले गई।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग का समय तय

प्रत्यक्षदर्शी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सेक्टर 10 से कॉफी हाउस जाने वाले मार्ग के पास ही एक्सीडेंट हुआ है। बीएसपी द्वारा सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है।

इस कार्य में दो महिलाएं सबसे आगे खड़ी थीं, जिसकी वजह से वह चपेट में आ गईं। दो लोग ज्यादा चोटिल हुए हैं, जबकि एक को मामूली चोट लगी है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग का समय तय