- बढ़ती गर्मी की वजह से ग्रीष्मकालीन छुट्टी की बढ़ी अवधि पर अमल। स्कूली और विभागीय कार्यालयीन कामकाम यथावत संचालित होता रहेगा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश की राजधानी नवा रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन (Mahanadi Ministry Building) से सरकार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया, जिस पर अमल हो गया है। इस आदेश को प्रदेश के स्कूलों को मानना ही होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय का स्कूल बच्चों के अभिभावक पिछले कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे।
दरअसल छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश की कॉपी में जिक्र है कि पूर्व में 01.05.2024 से अर्थात आगामी एक मई से गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया गया था। लेकिन गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे 22 अप्रैल से लागू किया गया है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि पूर्व की तरह 15 जून 2024 तक रहेगा।
इस आदेश का प्रदेश के शासकीय स्कूल, अनुदान प्राप्त विद्यालय, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालय, अशासकीय शालाओं में पूर्व घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन किया जा रहा है। इस आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि शिक्षकों को इससे कोई राहत नहीं है।
मतलब शिक्षकों को स्कूल जाना ही होगा। जबकि स्कूली और विभागीय कार्यालयीन कामकाम यथावत संचालित होता रहेगा।
गौरतलब है कि इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। जबकि भारी बस्ते का बोझ ढोकर भीषण गर्मी में स्कूल जाने वाले नन्हें बच्चों को इस आदेश से काफी राहत मिलेगी।