भिलाई स्टील प्लांट का मिशन लक्ष्मी: एनीमिया, स्तन व प्रजनन अंगों के कैंसर के खिलाफ जंग, महिला कार्मिकों का मेडिकल चेकअप

  • भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 58 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत 1 मई 2024 को भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय (Bhilai Ispat Kalyan Hospital) में महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल मैच आज शाम को, सीजी 11 और स्नाइपर में टक्कर

यह आयोजन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center) तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें कुल 58 ठेका महिला श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उपस्थित महिला श्रमिकों के एनीमिया व कैंसर से संबंधित शंकाओं का समाधान कर, उन्हें आहार विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण

इस शिविर में स्तन कैंसर व प्रजनन अगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण, सजगता और खान-पान सहित संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, 08 अप्रैल 2024 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘मिशन लक्ष्मी’ का शुभारंभ किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 6 अधिकारी और 55 कर्मचारी बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर

इस अवसर पर डॉ शायला जेकब, डॉ निशा ठाकुर, डॉ शुभस्मिता, डॉ प्रिया साहू, डॉ दीपक, डॉ. निशि मिंज, डॉ सरस्वती, श्रीमती लता मिश्रा, नर्सिंग स्टाफ से प्रभा, टेक्नीशियन अशरफ सहित भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की पूरी टीम उपस्थित थी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

‘मिशन लक्ष्मी’ योजना

08 अप्रैल 2024 को ‘मिशन लक्ष्मी’ का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कर किया गया था। ‘मिशन लक्ष्मी’ योजना, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजना है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जून से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य, 15 मई तक यहां होगा रजिस्ट्रेशन

जिसके पायलट प्रोजेक्ट में 50 महिला ठेका श्रमिकों को सम्मिलित किया गया था। इस मिशन में 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया है। साथ ही 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में कैंसर की जाँच हेतु पैप स्मीयर टेस्ट किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 126 कर्मचारी-अधिकारी रिटायर, ईडी ने दी विदाई

इन चिकित्सकों की खास भूमिका

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ के ठाकुर, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ मनीषा कांगों, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) शाहिद अहमद, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े की सहायता से आयोजित की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदान की स्याही दिखाओं, मन पसंद खाना खाओं, Bhila के इस इंटरनेशनल होटल में 12 मई तक बंपर ऑफर

महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य की देखभाल पर केन्द्रित योजना

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), महिला कर्मचारियों के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कार्यक्रमों एवं जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है।

‘मिशन लक्ष्मी’ ऐसे ही पहलों में से एक है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है, जिससे घर, परिवार एवं कामकाज में व्यवस्तता के कारण वह स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking: EPFO अब आपके जिले में, जानें कहां मिलेगी बड़ी फैसिलिटी

‘मिशन लक्ष्मी’ महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य की देखभाल पर केन्द्रित है। इस योजना के प्रथम चरण में संयंत्र के ठेका श्रमिक महिलाओं को शामिल किया गया है।

‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड व एलबेंडाजॉल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा आदि की जाँच शामिल है।

इस आयोजन में प्रेसेंटेशन के माध्यम से डॉ निशा ठाकुर द्वारा ‘मिशन लक्ष्मी’ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एलके त्रिपाठी का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभस्मिता द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन लता मिश्रा द्वारा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: यूनिफाइड मेंबर पोर्टल की उपयोगिता, महत्ता और जरूरतें