सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप में संभलकर वाहन चलाइए। किसी समय भी हादसा हो सकता है। सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बालू से गाड़ियां स्लिप हो रही हैं। इसी की चपेट में आने से एक कर्मचारी जख्मी हो गया है।
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड-एफएसएनएल का कर्मचारी भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन चौक पर हादसे की चपेट में आ गया है। गंभीर रूप से जख्मी कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एफएसएनएल ऑपरेशन के कर्मचारी जे केरकेटा ड्यूटी से बाहर निकले थे। इस्पात चौक पर पहुंचे तो सड़क पर मालवाहक खड़े थे। उसी समय किसी वाहन ने बैक करना शुरू कर दिया, जिससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और बालू की वजह से गाड़ी स्लिप हो गई।
डिवाइडर पर बाइक टकराने से सिर में चोट लगी है। काफी देर तक बेहोशी की हालत में थे। राहगीरों ने मेन मेडिकल पोस्ट फोन किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जख्मी कर्मचारी को तत्काल लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल की ओर से रवाना हो गई।
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि इस्पात भवन के पास चौक पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है। सुबह डामरी करण के बाद उस पर रेत डाला गया था, जिस पर 4:30 बजे शाम को एफएसएनएल का कर्मचारी जे केरकेटा फिसल कर गिर गयाl सिर में चोट लगी है एमएमपी के एंबुलेंस से सेक्टर 9 भेजा गया है।