Chhattisgarh News: बालौदा बाजार जैतखांभ तोड़फोड़ का गुस्सा सतनामी समाज ने उतारा कलेक्टर आफिसर पर, सब आग के हवाले, पुलिस कर्मी चोटिल

  • मौके से एसपी और कलेक्टर को हटना पड़ा, वरना अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

सूचनाजी न्यूज, बालोदा बाजार। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है। जैतखाम को नुकसान पहुंचाने से भड़के सतनामी समाज ने कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) को आग के हवाले कर दिया गया है। दिनभर हंगामा होता रहा। कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में फेल साबित हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पेंशनर्स का दावा-सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में EPS 95 Pension वृद्धि का कोई उल्लेख नहीं

कलेक्टोरेट, एसपी आफिस और जिला पंचायत के कर्मचारियों की गाड़ियों को आग लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मीडिया कर्मियों के वाहनों को फूंक दिया गया है। इस तरह के उग्र प्रदर्शन के चलते कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL समझौते पर राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ भी भड़का, साढ़े 7 साल बीता, ढाई साल बचा, कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद

जिला प्रशासन और सरकार पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट और एसपी आफिस में घुस गए। मौके से एसपी और कलेक्टर को हटना पड़ा, वरना अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। सरकारी फाइलें आग के हवाले कर दिया गया है। सतनामी समाज का गुस्सा इस बात पर है कि धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक और राज्य सरकार भी फेल साबित हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव फिर एक्टिव, NEET पेपर लीक मामले पर CBI जांच की मांग, राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी में जैतखाम तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी। अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: शपथ लेते ही PM Modi के पास पहुंचा पेंशनभोगियों का  E-mail, होने वाला है कुछ बड़ा

गिरौदपुरी धाम के जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की होगी न्यायिक जांच-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें : 3 मौत ने सबको झकझोरा, बीएसपी लगाए मरौदा और हुडको में हाइट बैरियर, CITU ने खटखटाया DIC का दरवाजा

उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही की जाएगी ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC क्रिकेट टूर्नामेंट: IIM ने RGPV पर दर्ज की शानदार जीत, IMA ने VRCE को 24 रनों से हराया