Breaking News: EPS 95 Higher Pension 50 हजार तक मिली नहीं, अब नॉर्मल पेंशन भी रुकी, भटक रहे SAIL कर्मचारी-अधिकारी

कर्मचारी उच्च पेंशन योजना 1995 (Employees Higher Pension Scheme 1995) के लिए देशभर में ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरे जा चुके हैं।

अज़मत अली, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) पर एक और सवाल उठ गया है। ईपीएफओ (EPFO) पर आरोप लगाया जा रहा है कि ईपीएस 95 हायर पेंशन चालू किया नहीं, अब नॉर्मल पेंशन भी रोक दिया है। नॉर्मल पेंशन (Normal Pension) नहीं बनने की वजह से कर्मचारी और अधिकारी परेशान हो रहे हैं। समस्या समाधान के लिए ट्रेड यूनियन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सही जानकारी के लिए ईपीएफओ (EPFO) और उच्च प्रबंधन तक बात पहुंचा रहे हैं।

कर्मचारी उच्च पेंशन योजना 1995 (Employees Higher Pension Scheme 1995) के लिए देशभर में ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरे जा चुके हैं। ताज़ा मामला स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) का है। सेल (SAIL) की यूनिट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी और अधिकारी आरोप लगा रहे हैं कि 58 साल की आयु पूरी हो चुकी है। लेकिन, अब तक नॉर्मल पेंशन भी चालू नहीं हो सकी है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी सही जानकारी तक साझा नहीं की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्साखुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी

ईपीएस 95 (EPS 95) हायर पेंशन की तमन्ना पाले बीएसपी (BSP) कार्मिक पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू (CITU) के कार्यालय पहुंचे तो राज खुला। महासचिव जेपी त्रिवेदी ने सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) को बतया कि नॉर्मल पेंशन के रूप में करीब 4000-5000 के बीच राशि बनती है। जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की उम्र 58 साल पूरी हो चुकी है, उनको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: BJP 400 पार की जगह 240 सीट पाईविधानसभा चुनाव में अब 7500 पेंशन की लड़ाई

ईपीएस 95 हायर पेंशन से पहले नॉर्मल पेंशन क्यों जरूरी…

सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी बताते हैं कि ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरा गया है। ईपीएफओ को प्रक्रिया पूरी करके उच्च वेतन पर उच्च पेंशन देनी है। सही जानकारी नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

ईपीएफओ के रायपुर कार्यालय और बीएसपी के आफिसों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नॉर्मल पेंशन अलग बात है। हायर पेंशन विकल्प है। लेना या नहीं लेना है। लेकिन, नॉर्मल पेंशन तो मिलनी ही है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: पेंशन 7500+DA+मुफ्त चिकित्सा सेवा चाहिए, 1000-3000 में कट रही मजबूर जिंदगी, EPFO के दांव में फंसे पेंशनर्स

हर महीने रिटायर हो रहे 100 से 150

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) से हर महीने हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। सेल (SAIL) की यूनिट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से अकेले करीब 100 से 150 कर्मचारी और अधिकारी रिटायर हो रहे हैं।