बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

  • कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995)।
  • ईपीएफओ (EPFO) खाते में पेंशन भुगतान कर रहा है।
  • फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड-एफएसएनएल काफी सुर्खियों में है।
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में उच्च पेंशन का रास्ता अभी बंद है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) से बड़ी खबर आ रही है। जहां विवाद नहीं था, वहां ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) का रास्ता साफ हो गया है। ईपीएफओ (EPFO) खाते में पेंशन भुगतान कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत हायर पेंशन भुगतान का केस फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Corporation Limited) से सामने आया है। पेंशन के साथ ही बकाया एरियर का भुगतान भी किया जा रहा है। एफएसएनएल (FSNL) कार्मिकों की पेंशन गणना आदि में सहयोग करने वाले भिलाई सीटू के जनरल सेक्रेटरी जेपी त्रिवेदी के मुताबिक एक कार्मिक को 18 लाख रुपए एरियर भी मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड-एफएसएनएल निजीकरण से सुर्खियों में

इस वक्त फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Corporation Limited) काफी सुर्खियों में है। मोदी सरकार इसका निजीकरण कर रही है। नया माइक कौन होगा, इसकी घोषणा भी किसी पल हो जाएगी। एफएसएनएल का मुख्यालय भिलाई में है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) कार्यक्षेत्र है। यहां के पूर्व कार्मिकों को ईपीएफ रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय (EPF Raipur Regional Office) से खुशियां मिलनी शुरू हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

डायरेक्ट अंशदान का मिला फायदा, इतनी पेंशन…

एक्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (Ex Employees Welfare Association) के अध्यक्ष शांत कुमार ने बताया कि मेरे पास जो केस आया, वह साल 2018-20 के बीच रिटायर हुए थे। करीब 10 से 20 हजार के आसपास पेंशन इनकी बन रही है। सभी के लिए अच्छी खबर है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल…

दूसरी तरफ पब्लिक सेक्टर के ट्रस्ट का विवाद जारी है। जिनका डायरेक्टर कंट्रीब्यूशन ईपीएफओ के पास जा रहा है, वहां कोई दिक्कत नहीं है। जहां ट्रस्ट के माध्यम से अंशदान जा रहा, वहीं विवाद हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : 7500 EPS 95 Pension: मेडिकल, रेलवे, बस, हवाई यात्रा पर पेंशनभोगियों को चाहिए 50% छूट

Steel Authority of India Limited-SAIL को हायर पेंशन का इंतजार

इधर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में उच्च पेंशन का रास्ता अभी बंद है। सीपीएफ ट्रस्ट विवाद की वजह से ईपीएफओ ने ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म और डिफ्रेंस एमाउंट जमा होने के बाद भी पैसा वापस कर दिया गया था।
सेल पीएफ ट्रस्ट का विवाद हल होने के बाद ही यहां पेंशन का रास्ता साफ हो सकेगा। फिलहाल, कर्मचारी और अधिकारी तनाव में हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ESIC और Employees Provident Fund Organization पर बाहर आई अंदर की बात