- कर्मचारियों को बिना बाध्यता के NQ-5 तक के मकान आवंटित करने की मांग की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन (Bhilai Ispat Mazdoor Sangh Union) के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक मुख्य महाप्रबंधक जितेन्द्र सपकाले के साथ हुई। नगर सेवाए विभाग (Municipal Services Department) के सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक में टाउनशिप के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
कई मुद्दों के निवारण के लिए एक कमेटी बनाई गई है। आवास में अवैध कब्जा हटाने, संयंत्र कर्मचारियों को एक से अधिक आवास बिना कैटेगरी के आवंटन किया जाने, NQ1&NQ2 टाइप मकानों को दो की जगह तीन क्वार्टर एक साथ एलाटमेंट की सुविधा देने, टाउनशिप के सभी चौक चौराहों पर अवैध कब्जा हटाया जाने आदि पर चर्चा की गई।
सभी कर्मचारियों को बिना बाध्यता के NQ-5 तक के मकान आवंटित करने की मांग की गई। बारिश के पूर्व सभी सेक्टर एवं सेन्ट्रल एवेन्यू, फॉरेस्ट एवेंयू तथा गैरेज रोड में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की मांग की गई।
टाउनशिप के मकानों के टार फेल्टिंग कार्य बारिश पूर्व कराने पर जोर दिया गया। टाउनशिप में बिजली सप्लाई लोड को पूर्ण करने हेतु नया सब स्टेशन बनाने का मुद्दा भी उठा। टाउनशिप के सभी मकानों के बैक-लेन की सफाई एवं गटर चेंबर में ढक्कन लगाने की कार्य में तेजी लाने, टाउनशिप के सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, उन सभी सड़कों का नियमित मेंटेनेंस करने, ई मार्केट हास्पिटल के सामने रोड पर एमजीएम स्कूल तक अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई।
सिविक सेंटर बार एवं शराब दुकान द्वारा अवैध कब्जा किया है। बाउंड्री वाल तोड़ा जाए। संयंत्र कर्मी का परिवार जो डीए. बेसिक ले रहे है, उन्हें बी,एस.पी द्वारा मकान लाइसेंस पद्धति से आवंटित किया जाए। प्रबंधन ने सभी पहलुओ पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार सपकाले, महाप्रबंधक विष्णु पाठक, डीसी.चंद्रकार, सरोज झा, यशवंत साहू, अनिल सिंह एवं कमरुद्दीन के अलावा मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईप्पन,डिल्ली राव, जगजीत सिंह, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, जोगिन्दर कुमार, भूपेंद्र बंजारे,सचिव वेंकट रमैय्या,प्रकाश सोनी, भागीरती चंद्राकर उपास्तिथ थे।