- GAP मामलों के लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल का उद्घाटन।
- फॉर्म जमा होने के दो दिन बाद (48 घंटे) में डिमांड नोट जेनरेट हो जाएगा
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के पूर्व कर्मचारियों के लिए खास खबर है। जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मेडिक्लेम (Medi-Clam) नहीं लिया है या पिछले वर्षों के दौरान उनकी मेडिक्लेम सदस्यता के नवीनीकरण में कोई अंतर है, उनके लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल तैयार किया गया है।
इसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद तथा अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता के द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम
उद्घाटन के समय मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुजय कुमार, महा प्रबंधक (सी & आई टी) शरद कुमार सिंह उपस्थित थे। बीएसएल के सी एंड आईटी, वित्त एवं लेखा तथा अंतिम निपटारा विभाग के टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से गैप मामलों के लिए एक ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल बनाया गया है।
पूर्व कर्मचारियों को मेडिक्लेम के लिए पोर्टल “sahyog.bokarosteel.in” पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा होने के दो दिन बाद (48 घंटे) में डिमांड नोट जेनरेट हो जाएगा तथा स्वीकार्य प्रीमियम राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. बीएसएल का सी एंड आईटी और वित्त विभाग पूर्व कर्मचारियों को उनके मेडिक्लेम नवीनीकरण फॉर्म आसानी से भरने में मदद करेगा।
ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन